Udaipur Tourist Places: उदयपुर में टूरिज्म लिस्ट में शामिल नहीं ये खास जगह, मानसून में मिलेगा बेहतरीन नजारा
उदयपुर की कुछ जगह भले ही टूरिज्म की लिस्ट में नहीं हो लेकिन बारिश में उन जगहों का कुछ अलग ही नजारा रहता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबाहुबली हिल: उदयपुर से करीब 15 किलोमीटर दूर हैं. पहले इसे बड़ी तालाब की हील कहा जाता था लेकिन बाहुबली मूवी ने ऐसा ही एक पहाड़ दिखाया गया. फिर यहां कुछ यू-ट्यूबर पहुंचे और उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर इस नाम से फेमस कर दिया. यहां ट्रैकिंग करके जाना होता है. यहां से पानी और पहाड़ का खूबसूरत व्यू दिखाता है.
मानसून पैलेस: टेढ़े मेढ़े रास्तों से चढ़कर ऊंचे पहाड़ पर स्थिति मानसून पैलेस पर पहुंचा जाता है. इसका नाम सज्जनगढ़ किला है. यहां ऐतिहासिक किला तो देखने को तो मिलता ही है साथ ही ऊंचाई के कारण बारिश के समय बादल इसे छूकर निकलते हैं ऐसा लगता है. यहां से बेहद खूबसूरत व्यू दिखाता है.
रायता हिल : उदयपुर से 25 किलोमीटर दूर हैं रायता गांव. यहां चारों तरह हरियाली की चादर ओढ़े पहाड़ की. खूबसूरती दिखती है. बड़ी बात यह कि यह जगह प्री वेडिंग शूट का बेस्ट डेस्टिनेशन हो चुका है. फिल्मी की शूटिंग भी हो चुकी है.
उभयेश्वर: यहां प्राचीन उभयेश्वर महादेव का मंदिर है. ऊंचे पहाड़ों पर ड्राइव कर पहुंचा जाता है. उदयपुर से करीब 20 किलोमीटर दूर है. यहां टॉप यानी सबसे ऊपर पहुंचने के बाद कुछ मैदानी यह छोटे पहाड़ों के इलाके के बाद ऊंचे पहाड़ दिखते हैं. यह पहाड़ा ऐसा नजारा देते हैं जैसे प्रकृति ने मेवाड़ की रक्षा के लिए ऊंची दीवार बनाई हो.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -