टोंक सवाई माधोपुर में शांतिपूर्वक मतदान खत्म, महिलाओं और युवा वोटर्स में दिखा गजब का उत्साह
राजस्थान में दूसरे चरण में टोंक- सवाई माधोपुर लोकसभा सीट पर शुक्रवार (26 अप्रैल) को मतदान हुआ. सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया. मतदान करने के लिए लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला. मतदाता सुबह 7 बजे से पहले ही मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए पहुंच गए थे. मतदान केंद्र पर महिलाओं सहित अन्य लोगों लंबी कतारें देखने को मिली.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफर्स्ट टाइम वोटर्स में भी लोकसभा चुनाव को लेकर काफी उत्साह और जोश देखने को मिला. ग्रामीण क्षेत्र में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अपना परिवार का भरण पोषण करने के लिए बाहर रहकर मजदूरी का काम करते हैं. मताधिकार करने के लिए लोग अपनी मजदूरी छोड़कर अपने गांव में मतदान करने के लिए पहुंचे.
लोकसभा चुनाव के लिए आज 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की कुल 88 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. दूसरे चरण राजस्थान की 13 लोकसभा सीटें भी शामिल हैं, जहां पर आज मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. आज टोंक- सवाई माधोपुर लोकसभा सीट पर भी सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया.
टोंक- सवाई माधोपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में सीधी टक्कर मानी जा रही है. भारतीय जनता पार्टी ने यहां से लगातार दो बार सांसद रहे सुखबीर सिंह जौनपुरिया विश्वास जताते हुए चुनावी रण में उतारा है. कांग्रेस पार्टी ने इस सीट पर जीत दर्ज कनरे के कोई कसर नहीं छोड़ी है. कांग्रेस ने देवली उनियारा से विधायक हरीश मीणा को टिकट देकर मैदान में उतारा है.
टोंक- सवाई माधोपुर लोकसभा सीट के लिए 8 विधानसभा क्षेत्र के मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हैं. शाम को 5 तक आठों विधानसभा में कुल 51.92 फीसदी मतदान हुआ है.सबसे अधिक मतदान टोंक विधानसभा क्षेत्र में हुआ, जहां 55.82 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.
मालपुरा में 50.04 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले हैं. इसी तरह निवाई में 49.18 फीसदी मतदान, देवली-उनियारा में 54.23 फीसदी मतदान हुआ है. इसके अलावा सवाई माधोपुर जिले की गंगापुर विधानसभा में 51.30 फीसदी, सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र में 51.64 फीसदी, खण्डार विधानसभा क्षेत्र में 54.04 फीसदी मतदान हुआ है, जबकि बामनवास विधानसभा क्षेत्र में 49.09 फीसदी मतदान हुआ है.
जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिलेभर में सुरक्षा व्यवस्था के सख्त इंतजाम किए गए थे. क्षेत्र में पुख्ता प्रबंध के चलते चुनाव में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने में कामयाब रहे. टोंक- सवाई माधोपुर जिले में किसी भी मतदान केन्द्र पर अप्रिय घटना का समाचार नहीं मिला.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -