Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट पर वोटिंग कल, प्रशिक्षण के बाद मतदान दल बूथों के लिए रवाना
द्वितीय चरण में देश के 13 राज्यों की 89 लोकसभा सीट पर मतदान होगा. राजस्थान की 13 लोकसभा सीट पर भी द्वितीय चरण में 26 अप्रैल को होगा. टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट पर भी जिला निर्वाचन विभाग द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज जिला मुख्यालय के साहुनगर स्कूल के मैदान पर चुनाव कराने के लिए मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया और अंतिम प्रशिक्षण देने के बाद सभी पोलिंग पार्टियों मतदान सामग्री देकर को पोलिंग बूथों के लिए रवाना कर दिया गया.
टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र के सवाई माधोपुर जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए 984 पोलिंग बूथ बनाये गए है. सवाई माधोपुर जिले की चार विधानसभा क्षेत्र में 984 पोलिंग बूथों पर 10 लाख 19 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सांसद को चुनेंगे.
सवाई माधोपुर जिले के 4 विधानसभा क्षेत्र के 984 पोलिंग बूथों मे से करीब साढ़े चार सौ पोलिंग बूथों को संवेदनशील माना गया है. संवेदनशील बूथ पर चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश अनुसार सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त जब्ता तैनात किया जायेगा. जिले के 10 लाख 19 हज़ार 45 मतदाताओ में पुरूष मतदाता 5 लाख 43 हजार 702 एवं महिला मतदाता 4 लाख 75 हजार 343 है.
वहीं 9 ट्रांसजेण्डर मतदाता, 10 हजार 40 विशेषयोग्यजन मतदाता, 18 से 19 आयु वर्ग के 30 हजार 816 मतदाता, 20 से 29 आयु वर्ग के 2 लाख 52 हजार 831 मतदाता है. वहीं 80 वर्ष से अधिक आयु के 21 हजार 566 एवं 100 वर्ष से अधिक आयु के 307 मतदाता हैं.
जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन विभाग द्वारा लगातार लोगो को जागरूक किया गया साथ ही तरह तरह के नवाचार के माध्यम से भी मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया.
इसी कड़ी में जिला निर्वाचन विभाग द्वारा एक विशेष नवाचार किया गया है.जिसके तहत मतदान करने के बाद श्याही लगी फिंगर दिखाने के बाद कई प्रतिष्ठानों पर खरीदारी में विशेष छूट दी जाएगी.
छूट दी जाने वाले प्रतिष्ठानों की जिला निर्वाचन विभाग द्वारा सूची सार्वजनिक की गई है.
टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट पर कल 26 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए है.
जिले में करीब 4500 पुलिसकर्मी और अधिकारियों के साथ ही अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात किए गए है. जिला कलेक्टर एंव पुलिस अधीक्षक ने आमजन से भयमुक्त होकर शांतिपूर्ण तरीके से बढ़चढ़ कर मतदान करने की अपील की है .
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -