Udaipur news: पोल्ट्री फार्म में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पांच हजार मुर्गियों और चूजों की मौत
उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर शहर के पास गुडली इंडस्ट्रियल एरिया स्थित राणावत पोल्ट्री फार्म में तड़के 1.30 बजे आग लग गई. बतया जा रहा है कि ये आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है. जिसमें 50 बाजार मुर्गियों और चूजों में से करीब 5 हजार जल गए. घटना की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. जानकारी के बाद प्रतापनगर पुलिस का जाब्ता भी मौके पर पहुंचा था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअसिस्टेंट फायर अधिकारी शिवराम ने बताया कि सुबह करीब 1.30 बजे कंट्रोल रूम से आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे तो देखा कि सुखी घास से आग शुरू हुई जो फार्म में अन्य जगह पर फैल रही थी.
वहीं फार्म मालिक विक्रम सिंह ने बताया कि आग लगने के बाद जल्दी से कर्मचारियों ने पिंजरे खोलकर मुर्गियों और चूजों को बाहर निकाला लिया. लेकिन तबतक आग ज्यादा बढ़ने से करीब 5 हजार मुर्गियां और चूजे जल चुके थे.
कर्मचारियों ने फार्म में पानी और नली से आग बुझाने की कोशिश भी की, लेकिन आग ज्यादा होने के कारण वो उसे काबू नहीं कर पाए. इलेक्ट्रिक बोर्ड में शॉर्ट सर्किट होने के कारण ये आग लगी थी.
बता दें कि कुछ महीने पहले हिरण मगरी क्षेत्र में भी फार्म में आग लगी थी और उसमें भी कई मुर्गियां जली थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -