Udaipur Tourist Places: दुनिया की 23 बेस्ट लोकेशन में उदयपुर भी शामिल, फोर्ब्स ने जारी की सूची
फोर्ब्स ने घूमने के लिए दुनिया के 23 बेस्ट लोकेशन की सूची जारी की है. इस सूची में भारत से सिर्फ राजस्थान है. राजस्थान में भी तीन बेस्ट लोकेशन जयपुर, जोधपुर और उदयपुर बताई गई है. बड़ी बात यह है कि इन तीन बेस्ट लोकेशन में भी उदयपुर का नाम सबसे ऊपर है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appखास बात यह भी है की फोर्ब्स ने यह सूची कोरोना महामारी के बाद पहली बार जारी की है. इसमें फोर्ब्स ने उदयपुर की छह बेस्ट लोकेशन के बारे में भी बटाया है. यह पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी अंतरराष्ट्रीय ट्रेवल एजेंसी ने अलग-अलग श्रेणी में जो सूचियां जारी की है. उसमें भी उदयपुर का कई बार नाम आ चुका है.
फोर्ब्स ने जो यह सूची जारी की है वह ट्रेवल ब्लॉगर और इन्फ्लुएंसर्स के फीडबैक के आधार पर जारी की है. क्योंकि ये लोग अलग-अलग स्थानों पर जाते हैं और वहां की बारीकियों को अपने ब्लॉग के जरिये बताते हैं.
फोर्ब्स ने जो सूची जारी की है, उसमें उदयपुर की प्राकृतिक खूबसूरती झील, पहाड़ी, यहां के प्राचीन मंदिर, महल, सिटी पैलेस और जग मंदिर की तारीफ की है और इन्हें दर्शनीय बताया है. उदयपुर पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि वाकई यह गर्व की बात है कि फोर्ब्स ने राजस्थान के तीन शहरों को अपनी सूची में शामिल किया है.
वहीं घूमने के लिए उदयपुर को इनमें भी ऊपर रखा है. एक बार फिर उदयपुर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना दबदबा बनाया है. इससे सबसे ज्यादा फायदा पर्यटकों के फुटफॉल पर होगा होगा. लगातार बढ़ते जा रहे पर्यटकों के आकडों में और इजाफा होगा.
भारत में राजस्थान, कैरेबियन देश में ग्रेनेडा, ब्रिटिश कोलोबिया में विक्टोरिया, कोलंबिया में मैनजेल्स, कोस्टारिका में कैरेबियन कोस्टा, कनाडा में एडनोटं अल्बर्टा, नामीबिया, नॉर्दन ट्रेटरी ऑस्ट्रेलिया, ओमान, तस्मानिया, वियतनाम में निन्ह बिन्ह, मलेशिया में क्वालालंपुर, होंकोंग, श्रीलंका, जापान, तुर्की में इस्तांबुल, ग्रीस में पारोस, स्पेन में फॉर्मेनेरा, स्वीजरलैंड ने इंटरलेकन, स्कॉटलैंड में अइला ऑफ स्काई, इटली में नोटो वेली सिसिली, स्पेन का मेलोर्का दुनिया की 23 बेस्ट लोकेशन में शामिल है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -