उदयपुर की भीषण गर्मी में ठंडी जगह की है तलाश? ये जगहें आपको दिलाएंगी हिल स्टेशन जैसा एहसास
राजस्थान के मौसम में गर्मी का प्रकोप का अपने उफान पर हैं. प्रदेश के कई क्षेत्रों में तापमान रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. मौसम विभाग अगले कुछ दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी की संभावना जताई है. उदयपुर शहर की बात करे तो यहां भी तापमान अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुका है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउदयपुर शहर के बीच तीन ऐसे ऑक्सीजन पॉकेट है जहां भीषण गर्मी में राहत मिलती है. ठंडी हवाओं के साथ तापमान भी कम महसूस होता है. खास बात यह है कि तीनों ही पर्यटन स्थल हैं. यहां पर्यटकों के साथ ही भीषण गर्मी से राहत के लिए दोपहर में सुकून के लिए जाते हैं.
गुलाब बाग : यह सज्जन निवास है लेकिन गुलाब बाग के नाम से प्रसिद्ध है. यह उदयपुर शहर के बीच में स्थित है. सबसे खास बात यह है कि यह उदयपुर शहर का सबसे बड़ा ऑक्सीजन पॉकेट है. बड़ी संख्या में यहां पेड़ लगे हुए हैं.
गुलाब बाग घना होने के कारण यहां गर्मी का असर कम होता है और ठंडी हवाएं सुकून देती हैं. यहीं नहीं यह पर्यटकों के लिए भी कई देखने योग्य जगहे हैं. साथ ही उसके अंदर एक ट्रेन भी चलती है जो पूरे जंगल का सैर करवाती है. यहां सबसे ज्यादा स्थानीय लोग आते हैं.
सहेली मार्ग : यहां भी उदयपुर शहर के बीच में ही स्थित है. वैसे तो यह शहर का मुख्य मार्ग है लेकिन इसके आसपास बड़ी संख्या में पेड़ लगे हुए है.
इसके अलावा इसी रोड पर प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सहेलियों की बाड़ी है जिसे देखने के लिए देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं. इसी पर्यटन स्थल के एरिया में बड़ी संख्या में पेड़ लगे हैं जिससे हरियाली रहती और गर्मी का अहसास कम होता है.
दूध तलाई : यह ऑक्सीजन हब गुलाब बाग एरिया के पास है. यहीं पर मेवाड़ पूर्व राजघराने के सदस्य का निवास स्थान समोर बाग है. इससे ठीक ऊपर दूध तलाई है.
यहां मछला मगरा की पहाड़ी भी है जिसके तले पर घने पेड़ लगे हैं. साथ ही पिछोला झील भी है. यहां पर भी बड़ी संख्या में पर्यटन आते हैं. दिन में शहर की तुलना में गर्मी का अहसास कम होता है. यहां भी एक बड़ा पर्यटन स्थल है. इसके पीछे वाले हिस्से में और घना जंगल है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -