Udaipur: यहां है देश का सबसे बड़ा फिश एक्वेरियम, 150 टैंकों में दिखेगी 16 देशों की सैकड़ों मछलियां
कहते हैं कि ज्योतिष शास्त्र में मछली को काफी शुभ माना जाता है. सपने में मछलियां देखना भविष्य में होने वाली शुभ घटनाओं के बारे में संकेत देती है. यहीं नहीं कुछ बीमारियों को भी दूर करती है. इसलिए लोग मछलियों को अपने घरों में रखते हैं और तालाबों-झीलों में देखने जाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजस्थान में ही एक ऐसी जगह है जहां मछलियों का महाकुंभ है. यहां देश का सबसे बड़ा फिश एक्वेरियम है जहां 16 देशों की 125 प्रजातियों की मछलियों को रखा गया है. यहां जाने के बाद मधुर आवाज में शांति मिलेगी.
यह राजस्थान के उदयपुर शहर के फतहसागर झील के पास अंडर ग्राउंड बना हुआ है. फिश एक्वेरियम वर्ष 2017 में नगर विकास प्रन्यास से एक कंपनी द्वारा बनाया गया था और इसी के जरिये संचालित किया जा रहा है.
यहां सीजन में हर दिन 2000 से ज्याफ पर्यटक आते हैं और सामान्य दिनों में 1000-1500 आते हैं.
एक्वेरियम के पीआरओ रूप सिंह सोलंकी ने बताया कि इस एक्वेरियम में 16 देशों की 125 प्रजातियों की सैकड़ों मछलियां हैं जिन्हें 150 टैंक में रखा गया है. यहां गेमिंग जोन और ओमायगॉड टैंक बना हुआ है.
इसके अंदर जाकर आपको ऐसा महसूस होगा कि आप समंदर में हैं. साथ ही यहां 3डी इमेज जोन भी है जहां फोटोग्राफी कर सकते हैं.
यहां फिश स्पा की भी सुविधाएं हैं. आप मछलियों के हाथ लगाने का अहसास भी ले सकते हैं. बड़ी बात यह है कि यहां ऐसी जगह भी है जहां पैरों के और सिर के ऊपर से मछलियां गुजरती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -