In Pics: उदयपुर में डांडिया की धूम, तस्वीरों में देखें शहर के बीच 52 फीट की ऊंचाई पर मां का दरबार
नवरात्रि को पांच दिन हो चुके हैं और दो साल बाद डांडिया की धूम हर जगह खनक रही है. ऐसे में उदयपुर में 250 से ज्यादा बड़े पांडालों में गरबों का आयोजन किया जा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयही नहीं रोज अलग-अलग थीम पर डांडिया हो रहे हैं. यहां की खास बात यह है कि शहर के बीच में कृत्रिम रूप से पहाड़ बनाकर 52 फीट की ऊंचाई पर मां को विराजित किया गया है.
यहां दर्शन को रोजाना हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. दर्शन के साथ यहां अलग थीम पर डांडिया देखने को मिल रहे हैं. सभी मुख्य पांडालों में पहले हिंदी गानों पर रोक लगा रखी है.
शहर में सुथारवाड़ा क्षेत्र में सबसे अलग आयोजन किया गया. यहां मां दुर्गा दो मंजिला यानी 52 फीट ऊंचे दरबार पर विराजित हैं.
गरबे से लेकर पंडाल की सजावट की थीम हर तीन दिन में बदल जाती है. नवरात्रि के 9 दिनों में 3 तरह की थीम पर आयोजन होता है.
इससे पहले घटस्थापना से तीन दिन तक गणगौर के त्रिपोलिया गेट की थीम थी. सुथारवाड़ा में भव्य गरबा महोत्सव की यह परंपरा 29 साल से चली आ रही है.
हर तीन दिन में बदलने वाली थीम का फैसला समिति संयोजक तुलसीराम माली के नेतृत्व में सदस्यों की टीम करती है.
सदस्य हिमांशु गौड़ ने बताया कि पहले यह पंडाल ग्राउंड फ्लोर तक होता था. फिर इसकी ऊंचाई बढ़ाकर एक मंजिल तक हुई. अब यह बढ़ते-बढ़ते यह दो मंजिल तक पहुंच गई है.
इस बार अक्टूबर में काफी छुट्टियां होने वाली है. ऐसे में अष्टमी से लेकर दशहरा तक भी छुट्टियां रहेगी.
ऐसे में स्कूलों में भी बच्चों को त्यौहार का महत्व समझाने के लिए डांडिया और दशहरा पर्व मनाया गया, ताकि बाद में छुट्टियां हो जाएगी.
महाराणा प्रताप कृषि एंव प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के होम साइंस कॉलेज में चलने वाली इसीसीडी लेब यानी प्री नर्सरी और नर्सरी स्कूल में डांडिया और दशहरा पर्व मनाया.
यहां 4 साल तक के बच्चों को फेस्टिव ड्रेस में बुलाया और रावण दहन से लेकर दीपावली और नवरात्रि उत्सव के बारे में बताया गया. इसी प्रकार अन्य स्कूलों में भी आयोजन हुए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -