Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Udaipur Fire: राजस्थान के उदयपुर में धधक रही अरावली पहाड़ियां, आबादी वाले इलाके में घुस आया पैंथर
जंगल में आग लगाने के कारण कई छोटे वन्य जीवों की तो मौत हो गई. कई पैंथर शहर की आबादी वाले क्षेत्र में घुस आए. बुधवार की रात को ये नजारा दिखाई दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउदयपुर पहाड़ियों और झीलों के नाम से ही जाना जाता है. यहां शहर के आसपास ही नहीं, शहर के बीच में भी बड़ी पहाड़ियां हैं. हर साल इन पहाड़ियों में भीषण आग लगती है. शहर के बीच स्थिति बड़ी पहाड़ियों की बात करें तो माछला मगरा, रानी रोड पहाड़ी, अंबेरी पहाड़ी और नीमज माता पहाड़ी है, जिन पर बुधवार रात को भीषण आग लगी. इन्हीं पहाड़ियों पर पैंथर रहते हैं.
गर्मियों के दिनों में पहाड़ियों के आसपास पानी की कमी होने पर वह झील या आबादी क्षेत्र में पानी पीने के लिए आते है. बुधवार रात को रानी रोड पहाड़ी पर आग लगाने के कारण पैंथर पहाड़ी से नीचे उतर रानी रोड पर विचरण करता हुआ दिखाई दिया. रानी रोड पर लोग टहलने के लिए जाते है. ऐसे में वहां गुजर रहे लोगों ने पैंथर का वीडियो बनाया.
लोगों का मानना है कि पहाड़ियों पर आग लगने के दो कारण है. पहला तो सूखे पत्ते हवा से टकराते हैं जिससे अग्नि उत्पन्न होती है. वहीं दूसरा यह कि ग्रामीण क्षेत्र में मगरा (पहाड़ी) स्नान की मान्यता है. मन्नत पूरी होने पर आग लगाई जाती है. राहत और बचाव कार्य की बात करें तो जब पहाड़ पर लगाई आग आबादी क्षेत्र तक पहुंचती है तो फायर ब्रिगेड काबू करने के लिए पहुंचती है. पहाड़ी के ऊपर लगी आग तक पहुंचने के संसाधन नहीं होने पर वह जलती रहती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -