एक्सप्लोरर
Udaipur News: बांसवाड़ा में 9वीं पास युवक ने कच्चे मकान को सजाने के लिए खोजा यूनिक आईडिया, अब बर्थडे पार्टी के लिए लगती है लाइनें
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/25/0109bb9db735bd9c71fae95e4ebaf9d6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उदयपुर में शख्स ने घर की दीवारों पर लगाए पौधे
1/6
![Udaipur News: कहते हैं ना कि एक आइडिया आपकी जिंदगी बदल देता हैं ऐसा ही एक किस्सा उदयपुर के आदिवासी क्षेत्र बांसवाड़ा जिले में देखने को मिला है. जहां गांव के एक 9 वीं पास युवक ने अपने घर में ऐसा कारनामा किया जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है. दरअसल युवक की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी जिसके चलते वो घर की दीवारों पर पेंट नहीं करवा सकता था.इसी के चलते उसने घर को सजाने के लिए दीवारों पर कई तरह के पौधे लगाए है. जिससे उसका घर इतना खूबसूरत दिखने लगा कि यहां पर बर्थेडे पार्टी करने वालों की लाइनें लगने लगी. आप भी देखिए इस घर की खास तस्वीरें...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/25/72acf9309c5201f77a4f81720abf31a1ba889.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Udaipur News: कहते हैं ना कि एक आइडिया आपकी जिंदगी बदल देता हैं ऐसा ही एक किस्सा उदयपुर के आदिवासी क्षेत्र बांसवाड़ा जिले में देखने को मिला है. जहां गांव के एक 9 वीं पास युवक ने अपने घर में ऐसा कारनामा किया जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है. दरअसल युवक की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी जिसके चलते वो घर की दीवारों पर पेंट नहीं करवा सकता था.इसी के चलते उसने घर को सजाने के लिए दीवारों पर कई तरह के पौधे लगाए है. जिससे उसका घर इतना खूबसूरत दिखने लगा कि यहां पर बर्थेडे पार्टी करने वालों की लाइनें लगने लगी. आप भी देखिए इस घर की खास तस्वीरें...
2/6
![बांसवाड़ा के वदलिपडा गांव के निवास कृष्णा दायमा शहर में एक हैंडीकैप महिला के घर केयर टेकर और गार्डनिंग का काम करते था. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उसके घर की दीवारों पर प्लास्टर नहीं हो पाया था. इसलिए उसने एक आईडिया सोचा और की दीवारों को सजाने के लिए वो पहले तीन छोटे पौधों की कलम लाया और दीवार पर लगा दी. जब उसका ये आईडिया काम कर गया तो कृष्णा ने पूरे घर की दीवारों को पौधे से सजा दिया. अब उसके घर 2000 से ज्यादा पौधे लगे हुए है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/25/d3e59ea95e27b72daaabd6b48e645ab018981.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बांसवाड़ा के वदलिपडा गांव के निवास कृष्णा दायमा शहर में एक हैंडीकैप महिला के घर केयर टेकर और गार्डनिंग का काम करते था. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उसके घर की दीवारों पर प्लास्टर नहीं हो पाया था. इसलिए उसने एक आईडिया सोचा और की दीवारों को सजाने के लिए वो पहले तीन छोटे पौधों की कलम लाया और दीवार पर लगा दी. जब उसका ये आईडिया काम कर गया तो कृष्णा ने पूरे घर की दीवारों को पौधे से सजा दिया. अब उसके घर 2000 से ज्यादा पौधे लगे हुए है.
3/6
![हालांकि कृष्ण दायमा के लिए ये सब करना बिल्कुल आसान नहीं था. जब उसने ये आईडिया सोचा तब उसके पास पौधों का तो जुगाड़ हो गया था, लेकिन वो गमले लाने की स्थिति में नहीं थे. इसलिए उसने वेस्ट मटेरिल का इस्तेमाल किया. कृष्णा ने तेल के डिब्बे, टायर, पानी की बोतल, ऑइल पेंट और मटकों के गमले बनाए और इन्हें आकर्षक लुक देने के लिए लाल रंग में की पुताई कर दी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/25/cc6196c3e97fc3e2e21dec85c1cbf188ee8e9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि कृष्ण दायमा के लिए ये सब करना बिल्कुल आसान नहीं था. जब उसने ये आईडिया सोचा तब उसके पास पौधों का तो जुगाड़ हो गया था, लेकिन वो गमले लाने की स्थिति में नहीं थे. इसलिए उसने वेस्ट मटेरिल का इस्तेमाल किया. कृष्णा ने तेल के डिब्बे, टायर, पानी की बोतल, ऑइल पेंट और मटकों के गमले बनाए और इन्हें आकर्षक लुक देने के लिए लाल रंग में की पुताई कर दी.
4/6
![कृष्णा दायमा ने बताया कि उसने कभी नहीं सोचा था कि लोगों को उसका आईडिया इतना पसंद आएगा और वो अपने समारोह के लिए यहां आएंगे. बता दें कि कृष्णा के घर के आंगन में एक बगीचा जिसमें खूबसूरत पौधों को लगाया गए है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/25/dab5a80a0229fa376a10a8a281b7efcae4df8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कृष्णा दायमा ने बताया कि उसने कभी नहीं सोचा था कि लोगों को उसका आईडिया इतना पसंद आएगा और वो अपने समारोह के लिए यहां आएंगे. बता दें कि कृष्णा के घर के आंगन में एक बगीचा जिसमें खूबसूरत पौधों को लगाया गए है.
5/6
![इस बगीचे में अब बर्थडे पार्टी सहित अन्य छोटे समारोह होते हैं. कृष्णा के घर पर एलोविरा, नागफनी, कैट्स, चंपा, चमेली, सूरजमुखी, हेज सरीखे 40 से ज्यादा प्रजातियों के पेड़-पौधे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/25/b6dc6ff999bf35e27eefebb276ee93cb20985.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस बगीचे में अब बर्थडे पार्टी सहित अन्य छोटे समारोह होते हैं. कृष्णा के घर पर एलोविरा, नागफनी, कैट्स, चंपा, चमेली, सूरजमुखी, हेज सरीखे 40 से ज्यादा प्रजातियों के पेड़-पौधे हैं.
6/6
![इसके अलावा घर से सटे 7 बीघा में 250 नींबू, 40 आम 10 चाकू, 15 कटहल, 7 नारियल और 2 शेतन के पेड़ भी उगाए हैं. चारों तरफ हरियाली से घिरे इस घर को देखने और बगीचे में घूमने के लिए अब लोग भी यहां आने लगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/25/6235e407c6830a4dee15c4e5fa2c85226dc04.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके अलावा घर से सटे 7 बीघा में 250 नींबू, 40 आम 10 चाकू, 15 कटहल, 7 नारियल और 2 शेतन के पेड़ भी उगाए हैं. चारों तरफ हरियाली से घिरे इस घर को देखने और बगीचे में घूमने के लिए अब लोग भी यहां आने लगे.
Published at : 25 Apr 2022 01:08 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)