In Pics: उदयपुर नगर निगम ने वेस्ट का किया बेस्ट इस्तेमाल, पुराने टायर और फटे कपड़ों से बनाया पार्क, देखे तस्वीरें
उदयपुर में वेस्ट का बेस्ट इस्तेमाल हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान से नगर निगम ने प्रेरणा ली है. शहर में पहले के मुकाबले नाममात्र का कचरा दिखाई देता है. कचरा फेंकनेवाली जगह पर लोग अब अब पिकनिक मना रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपार्क में घूमने के लिए शहरवासी सहित पर्यटक भी जाते हैं. खूबसूरत पिछोला झील किनारे लोग कचरा डालते थे. झाड़ियां भी बड़ी संख्या में थी. फतहसागर झील जाने वाले मार्ग को नगर निगम ने सुधारने की सोचा. नगर निगम को धरोहर संस्था का भी साथ मिला.
झील किनारे से कचरा हटाने का काम शुरू किया गया. पार्क में स्लाइड और सीढ़िया बनाई गईं. पुराने टायर से झूला और गमले बनाए गए. गमलों को गुफा का आकार दिया गया. कागजों की चिड़ियों को पार्क के बीच लटका गया.
खास बात है कि झूलों की रस्सियां पुराने फटे हुए कपड़ों से बनाई गई हैं. झील का व्यू देने के लिए एक जगह तय की गई. पार्क में बच्चों के खेलने की वस्तुएं भी वेस्ट से बनाई गई हैं.
नगर निगम उपमहापौर का कहना है कि वेस्ट से बेस्ट का इस्तेमाल कर पार्क को बनाया गया है. कचरा होने की वजह से जगह का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा था. अब शहरवासी पार्क का आनंद लेने जा रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -