In Pics: उदयपुर में नवसंवत्सर पर उमंग, हजारों महिलाएं थामे कलश, युवक-युवतियों में जोश, देखें तस्वीरें
Bageshwar Sarkar in Udaipur: उदयपुर में चैत्र नवरात्रा और हिन्दू नववर्ष की शुरुआत के बाद सभी तरफ उत्साह और उमंग है. इसी के उपलक्ष्य में गुरुवार को विशाल शोभायात्रा निकाली गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसभी जोश से जय श्री राम के नारे लगाते हुए उदयपुर की सड़कों को निकले. माना जा रहा है कि करीब 70 हजार लोग इस शोभायात्रा में शामिल हुए.
बड़ी बात यह कि युवाओं में बड़ा जोश बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर रहा जो शाम को उदयपुर में गांधी ग्राउंड में संबोधित करने वाले हैं.
शोभायात्रा की शुरुआत तीन अलग-अलग क्षेत्रो से हुई, जिनमें महिलाएं कलश थामे जय श्रीराम के नारे लगाते हुए निकलीं.
महिलाएं राजस्थानी तीन जगह शहर के फतहपुरा स्कूल, नगर निगम टाउन हॉल और जगदीश मंदिर से कलश यात्रा निकलीं.
सभी तीनों कलश यात्रा का संगम शहर के मुख्य चौराहे देहली गेट पर संगम हुआ. उनके साथ झांकिया भी थी जो अलग-अलग मैसेज देते हुए निकली.
शोभायात्रा में कई अखाड़े भी शामिल थे, जिसमें युवाओं ने करतब दिखाए.
शहर के अलग-अलग हिस्सों से होती हुई शोभायात्रा शहर के बीच स्थिति गांधी ग्राउंड पहुंची. यहां हजारों की संख्या में लोग पंडाल में बैठे.
करीब 3.45 बजे बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उदयपुर के महाराणा डबोक एयरपोर्ट पर पहुंचे और फिर प्रताप गौरव केंद्र गए.
प्रताप गौरव केंद्र पर ही उत्तम स्वामी और देवकीनंदन ठाकुर भी थे. इधर गांधी ग्राउंड खचाखच लोगों से भर गया.
शोभायात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं कलश लेकर निकलीं.
इस दौरान युवक-युवतियां डीजे की धुन में थिरकते हुए नजर आए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -