Rajasthan Famous Lakes: ये हैं राजस्थान की फेमस झीलें, जिनकी खूबसूरती मोह लेती हैं पर्यटकों को मन
Famous Lakes Of Rajasthan: भारत को राज्य राजस्थान अपने कल्चर के साथ अपने शाही इतिहास के लिए भी जाना जाता है. इसके साथ ही ये झीलों के लिए भी काफी फेमस है. यहां कई झीलें हैं जो राज्य की समृद्ध संस्कृति का वर्णन करती हैं. चलिए बताते हैं आपको उन झीलों के बारे में.....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसांभर झील जयपुर – ये झील राजस्थान की पिंक सिटी जयपुर 80 किलोमीटर दूरी पर बनी हुई है. इसे राजस्थान की ‘साल्ट लेक” के नाम से भी जाना जाता है. ये झील 22.5 किलोमीटर क्षेत्र में फैली हुई है. झील के पास ‘शाकम्बरी देवी’ का मंदिरबना हुआ है. अगर आप भी घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये जगह बेस्ट है.
फॉय सागर झील अजमेर – ये एक मानव निर्मित झील है. जोकि अजमेर के फेमस पर्यटक स्थलों में एक है. इस झील को साल 1892 में बनाया गया था. इसका उद्देश्य अजमेर में पानी की कमी को दूर करना था. बता दें कि इस झील की मूल क्षमता 15 मिलियन क्यूबिक फीट है, और पानी 14,000,000 वर्ग फीट (1,300,000 मी 2) में फैला हुई है. अब ये झील एक फेमस पिकनिक स्पॉट भी बन गई है. जहां पर बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं.
सिलीसेढ़ झील अलवर – इस झील को राजस्थान की सबसे खूबसूरत झील माना जाता है. जोकि 7 किलोमीटर के क्षेत्र में फेली हुई है. इसकी स्थापना का श्रेय महाराजा विनय खान को दिया जाता है. इस झील की खास बात ये है कि यहां एक शानदार झील महल भी है. जो कि महाराजा का प्रिय था.
बालसमंद झील जोधपुर – ये कृत्रिम झील जोधपुर से 5 किलोमीटर की दूरी पर बनी हुई है. इसका निर्माण 1159 ईस्वी में गुर्जर-प्रतिहार शासकों द्वारा किया गया था. झील के पास घूमने के लिए बड़ी जगह बनाई गई है. जहां कई तरह के पेड़-पौधे लगाए गए हैं. इसके पास ही बालसमंद पैलेस नाम का एक होटल भी बना हुआ है.
पिछोला झील - राजस्थान के खूबसूरत शहर उदयपुर के बीच बनी पिछोला झील एक कृत्रिम झील है. जोकि शहर की सबसे पुरानी झील है. इसका निर्माण 1362 ई. में महाराणा लाखा के शासन काल में हुआ था. ये झील 3 मील लंबी, 2 मील चौड़ी और 39 फीट गगरी है. इसकी सुंदरता पर्यटकों को बड़ा आकर्षित करती हैं.
जयसमंद झील उदयपुर – ये झील उदयपुर करीब 48 किलोमीटर दूर है. इस झील को ढेबर के नाम से भी जाना जाता है. 1685 में, महाराणा जय सिंह ने गोमती नदी पर एक बांध के निर्माण के दौरान इस झील का निर्माण किया था. जोकि 14 किलोमीटर की लंबाई और 9 किलोमीटर की चौड़ाई तक फैली है. बता दें कि आप यहां पर नाव की सवारी का लुफ्त उठा सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -