Rajasthan Weather Forecast: उदयपुर के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ मौसम, देखें 'बर्फबारी' की खूबसूरत तस्वीरें
उदयपुर में दूसरा दिन है जब कश्मीर जैसा नजारा नजर आ रहा है, क्योंकि यहां सर्दी में लगातार दूसरे दिन भी मूसलाधार बारिश हुई है. बड़ी बात यह है कि दूसरे दिन फिर से कुछ जगहों पर ओलावृष्टि हुई है. इसी कारण उदयपुर में कड़ाके की ठंड का असर है और तापमान भी गिर गया है. उदयपुर संभाग में बांसवाड़ा और डूंगरपुर में बारिश हुई, लेकिन असर कम था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचित्तौड़गढ़-उदयपुर की बात करें तो मूसलाधार बारिश हुई और ओलावृष्टि हुई है. इससे सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को हुआ है. पकने की स्थिति में आने वाली फसल नष्ट हो गई है. फसलें खेतों में सो गई हैं. इधर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने जिले में दो दिन का अवकाश घोषित कर दिया है.
जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने आदेश जारी किया कि आगामी दिनों में तापमान गिरने से सर्दी का प्रकोप बढ़ने व शीतलहर की अधिक संभावना को ध्यान में रखते हुए उदयपुर जिले के समस्त राजकीय / गैर राजकीय विद्यालयों में पांचवी कक्षा तक 30 जनवरी और 31 जनवरी 2023 तक अवकाश घोषित किया जाता है.
यह आदेश उदयपुर जिले के समस्त राजकीय, निजी एवं सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर तत्काल प्रभाव से लागू होगें. विद्यालय स्टाफ का समय शिविरा पंचांग के अनुसार रहेगा.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान था कि उदयपुर संभाग में बारिश (मावठ) होगी, जो सटीक बैठा. शनिवार शाम से तेज बारिश का दौर शुरू हुआ. तेज बारिश के साथ तेज हवा और तेज बिजली भी थी. शाम से देर रात तक बारिश का दौर चला, इसके बाद तड़के करीब 4 बजे के आसपास 'बर्फबारी' या कहें ओलावृष्टि शुरू हो गई.
उदयपुर के लोगों ने इस सुबह उठकर देखा तो खेतों में बर्फ की चादर बिछी हुई थी और सड़कों के किनारे बर्फ जमी हुई थी. ऐसा लग रहा था मानों यह उदयपुर नहीं कश्मीर का नजारा है. उदयपुर-चित्तौड़गढ़ हाइवे पर तो इतनी ओलावृष्टि हुई कि जेसीबी से बर्फ को साफ करना पड़ा, जैसा बर्फीले क्षेत्रों में होता है.
रविवार तड़के ओलावृष्टि के बाद दिनभर मौसम सुहाना रहा. दिनभर उदयपुर में धूप नजर नहीं आयी. रविवार शाम को अचानक फिर बादल गरजने लगे और बिजली कड़कने लगी. कुछ ही देर बाद तेज बारिश का दौर शुरू हो गया.
यह बारिश शनिवार को हुई बारिश से तेज थी. यानी रविवार शाम को शनिवार से भी तेज बारिश हुई और इसके साथ फिर से ओलावृष्टि हुई. इस वजह से तापमान काफी गिर गया और ठंड भी बढ़ गई.
इन दो दिनों की बारिश ने उदयपुर की खूबसूरती को डबल डोज दे दिया है. उदयपुर में बारिश और सर्दी, दोनों मौसम की खूबसूरती अलग रहती है, लेकिन सर्दी के इस मौसम में दोनों का लुफ्त एक साथ मिला है.
यहां बारिश के कारण ठंड कड़ाके की ठंड में बदल गई है और बारिश-ओलावृष्टि से नजारा ज्यादा बेहतर हो गया है. अभी पर्यटन का सीजन चल रहा है, यहां दिल्ली और गुजरात से काफी पर्यटक आए हुए हैं. इनके लिए बारिश परेशानी बनी है, लेकिन मौसम का लुफ्त भी उठा रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -