Udaipur News: उदयपुर में बदला मौसम, बारिश ने लू के थपेड़ों से दिलाई राहत, देखें तस्वीरें
राजस्थान में करीब पिछले कई दिनों से जारी लू के कहर से लोगों को परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है. झीलों की नगरी उदयपुर की बात करें तो यहां शुक्रवार शाम को लोगों को राहत मिली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउदयपुर शहर के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी तो कुछ में मध्यम बारिश हुई. बारिश के बाद तेज गर्मी से राहत तो मिली लेकिन अब संभावना जताई जा रही है कि लोगों को उमस का सामना करना पड़ सकता है.
उदयपुर के तापमान में पिछले एक हफ्ते को देखें तो लगातार गिरावट आती जा रही है. 28 अप्रैल को जहां 41.6 डिग्री तापमान था तो वहीं 5 मई की बात करें तो 39 डिग्री तापमान रहा. अब 6 मई को बारिश हुई है जिससे दिन और रात के तापमान में गिरावट आएगी. इधर बारिश की बात करें तो उदयपुर में शाम करीब 4 बजे से बारिश की बूंदाबांदी शुरू हुई जो करीब 5 बजे से तेज हुई. कुछ समय के लिए तेज धूप के साथ भी बारिश हुई. कृषि विशेषज्ञों का कहना है जिन क्षेत्रों में मध्यम बारिश हुई है वहां सब्जियों को फायदा पहुंचेगा.
जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में छुटपुट स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश/बूंदाबांदी होने की संभावना है. वहीं 7 मई से अगले चार-पांच दिन मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा. तापमान में अगले 48 घंटों में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी.
8 मई से जोधपुर, बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज होने से हीटवेव चलने की संभावना है.
7, 8 और 9 मई के दौरान पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में अपेक्षाकृत तेज धूल भरी हवाएं/आंधीयां (Dust raising winds, 25 से 35 Kmph) चलने की प्रबल संभावना है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -