उदयपुर में बना महिला बाइक राइडर ग्रुप, महिलाओं से इस धारणा को तोड़ना है मकसद
इसमें उदयपुर के साथ ही राजस्थान के अन्य जिलों से भी महिलाएं जुड़ी है. लेकिन ज्यादातर उदयपुर की ही 20 से 50 साल तक की महिलाएं है. अब उदयपुर में ही एक बिग इवेंट की तैयारी में लगी हुई है. जानिए ग्रुप के बारे में.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजिस ग्रुप की हम बात कर रहे है उसका नाम है उदयपुर बाइकिंग एंजल. इस ग्रुप को बनाने वाली कुमुद गहलोत ने एबीपी को बताया कि लोगों ने धारणा बनी हुई है कि महिलाएं बाइक नहीं चला सकती.
अगर हर क्षेत्र में महिलाएं कार्य कर सकती है, पुरुषों के कंधे से कंधा मिला सकती है तो बाइक राइड क्यों नहीं कर सकती. इसी धारणा को तोड़ने के लिए उदयपुर बाइकिंग एंजल ग्रुप बनाया है. इसकी पहली राइड 12 मई को की जा चुकी है.
कुमुद ने आगे बताया कि अभी उदयपुर की 12 महिलाएं ग्रुप से जुड़ी हुई हैं, वहीं अन्य जिलों से कुछ है. सभी वर्किंग है, जो किसी न किसी क्षेत्र में कार्य कर रही है. इसके अलावा सभी प्रोफेशनल राइडर है.
एक तो ऐसी राइडर हैं तो हर साल पति के साथ बाइक राइड का टूर करती है. वह बाइक राइड करते हुए लेह लद्दाख, भूटान सहित अन्य जगहों पर जा चुकी है. वहीं कयाकिंग, ड्रेगन बोट जैसे में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी है.
आगे बताया कि अब सभी का मकसद है कि अन्य युवतियां या महिलाएं जो बाइक चलाना चाहती है, लेकिन किन्हीं कारणों से नहीं चला पाती. उन्हें सपोर्ट करना. 21 जून को वर्ल्ड मोटरसाइकिल डे है. इसके आसपास एक प्रोग्राम रखेंगे जिसमें सभी बाइक राइडर शामिल होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -