एक्सप्लोरर
Bharatpur: अमेरिकी राजदूत पेट्रिशिया ए लैंसीना ने किया लोहागढ़ किले का दीदार, दिया ये रिएक्शन
Lohagarh Fort News: अमेरिकी राजदूत पेट्रिशिया लैंसीना दो दिवसीय दौरे पर भरतपुर पहुंचीं और लोहागढ़ किले का दौरा किया। वे केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान भी देखेंगी।

जिले के दो दिवसीय दौरे पर अमेरिकी राजदूत पेट्रिशिया ए लैंसीना आज पहुंचीं. अमरीकी राजदूत पेट्रिशिया शाम को लोहागढ़ फोर्ट के अंदर स्थित म्यूजियम को देखने जाएंगी और लोहागढ़ फोर्ट सहित यहां के इतिहास के बारे में जानकारी लेंगी.
1/7

कल सुबह विश्व विरासत केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उधान को देखने के लिए जाएंगी. जानकारी के अनुसार अमेरिकी राजदूत लैंसीना दो दिवसीय दौरे पर यहां आई है जो यहां के लोहागढ़ किले और इतिहास के बारे में जानकारी लेंगी.
2/7

वह आगरा और फतेहपुर सीकरी के बुलंददरबाजा को भी देखने के बाद भरतपुर पहुंची.
3/7

यहां नाईट स्टे करेंगी और फिर बताया जा रहा है की कल सुबह केवलादेव पक्षी उधान को देखने के बाद राजस्थान के अन्य इलाकों को भी निहारने के लिए जा सकती है
4/7

अमरीकी राजदूत शाम को लोहागढ़ फोर्ट के अंदर स्थित म्यूजियम देखने के लिए गई, जहां उन्होंने जाट राजाओं के इतिहास और उनके युद्द कौशल के बारे में जानकारी ली.
5/7

राजा महाराजाओं द्वारा युद्ध में इस्तेमाल करने वाले हथियार भी देखे और म्यूजियम में रखी द्वतीय शताब्दी से लेकर 19 वीं शताब्दी तक की सैकड़ों वर्ष पुरानी शिलायें और प्रतिमा को गौर से देखा.
6/7

म्यूजियम की ख़ूबसूरती को देख कर राजदूत भी अपने मोबाईल में फोटो क्लिक करने से अपने आप को नहीं रोक सकी.
7/7

गौरतलब है की भरतपुर देश की एकमात्र जाट रियासत रही है जहां के महाराजा सूरजमल ने 120 से ज्यादा युद्द लड़े और सभी जीते थे इसके अलावा भरतपुर किले पर अंग्रेज और मुगलों ने आक्रमण किये मगर मुंह की खानी पड़ी इसलिए लोहागढ़ किला हमेशा अजेय रहा.
Published at : 11 May 2024 10:40 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion