एक्सप्लोरर
प्राकृतिक सौंदर्यता निहारने केवलादेव पार्क पहुंचीं अमेरिकी राजदूत, पक्षियों की अठखेलियां देख हुईं अभिभूत
Keoladeo National Park: भारत में अमेरिकी राजदूत पेट्रीसिया ए लैसिना आज भरतपुर में स्थित केवलादेव नेशनल पार्क पहुंचीं. उनके आगमन के मद्देनजर पार्क में सिक्योरिटी बढ़ा दी गई थी.

केवलादेव नेशनल पार्क में अमेरिकी राजदूत
1/8

राजस्थान अपनी प्राकृतिक सौंदर्यता के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. यहां के खूबसूरत रेगिस्तान, भव्य महल, स्थानीय संस्कृति, प्राकृति मीठे पानी की झील और सुंदर मनोरम पहाड़ियों को निहारने देश विदेश से लोग पहुंचते हैं.
2/8

अमेरिकी राजदूत पेट्रीसिया ए लैसिना बीते शनिवार (12 मई) को राजस्थान के भरतपुर जिले के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचीं. उन्होंने यहां पर रात्रि विश्राम के बाद आज यानी सोमवार (13 मई) की सुबह केवलादेव नेशनल पार्क पहुंचीं.
3/8

केवलादेव नेशनल पार्क में अमेरिकी राजदूत पेट्रीसिया ए लैसिना ने यहां की प्राकृतिक सौंदर्यता और पशु पक्षियों की अठखेलियों को करीब से देखा. यहां की खूबसूरती देख वह अभिभूत नजर आईं. इस दौरान उनके साथ कई अन्य लोग भी मौजूद थे.
4/8

पेट्रीसिया ए लैसिना भारत में अमेरिकी राजदूत हैं और वह भरतपुर में केवलादेव नेशनल पार्क को देखने के लिए पहुंची हैं. यह उनकी निजी यात्रा है. अमेरिकी राजदूत की सुरक्षा के मद्देनजर यहां का स्टाफ जरूरी प्रोटोकॉल को फॉलो करता नजर आया.
5/8

केवलादेव नेशनल पार्क का स्टाफ अमेरिकी राजदूत के आगमन पर मौजूद रहा. पार्क के स्टाफ के मुताबिक, उनकी सुरक्षा की दृष्टि से जो प्रोटोकॉल के निर्देश मिले थे, उसको पूरी तरह से पार्क में लागू किया गया था.
6/8

विशेष मेहमान के आगमन पर पार्क के बाहर राजस्थान पुलिस की सख्त सिक्योरिटी नजर आई. इस दौरान अमेरिकी राजदूत की उनकी अपनी सिक्योरिटी भी साथ में नजर आई. प्रोटोकॉल ऑफिसर जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त गया और वह भी साथ में हैं.
7/8

भारत में अमेरिकी राजदूत पेट्रीसिया ए लैसिना केवलादेव नेशनल पार्क में पक्षियों की अठखेलियों को कैमरे में कैद करती नजर आईं. केवलादेव नेशनल पार्क में पीक सीजन अक्टूबर माह से शुरू होता है और मार्च तक चलता है. इस सीजन में लगभग 300 प्रकार के देशी- विदेशी यहां पहुंचते हैं. जिनकी संख्या लाखों में होती है.
8/8

केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान से अप्रैल माह में विदेशी पक्षी पलायन कर जाते हैं, लेकिन स्थानीय पक्षी काफी संख्या में रहते हैं. इन्हीं पक्षियों को चहचहाहट और सुंदर अठखेलियों को निहारने के लिए ही आज अमेरिकी राजदूत पेट्रिसिया ए लैसीना केवलादेव नेशनल पार्क पहुंची हैं.
Published at : 13 May 2024 12:37 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
दिल्ली NCR
आईपीएल
Advertisement
