कभी स्कूटी पर तो कभी बारिश में छाता लगाकर...राजस्थान की पूर्व CM वसुंधरा राजे ने जानी लोगों की पीड़ा, देखें तस्वीरें
राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भवानीमंडी में सांसद दुष्यंत के साथ पंचायत समिति भवन का उद्घाटन किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं, पिड़ावा में राजे स्कूटी पर सवार होकर गलियों में पहुंचकर लोगों से मिलीं. यहां से नगर बीजेपी मंडल महामंत्री पीयूष जैन की स्कूटी पर बैठकर धन्यवाद यात्रा शुरू की.
इस दौरान तेज बरसात के बावजूद वसुंधरा राजे का सफर नहीं रुका. लोगों ने बरसात के बावजूद गर्मजोशी से राजे का स्वागत किया.
पूर्व सीएम राजे तेज बारिश में भी छतरी लेकर घूमी और समस्याओं को सुना. आजाद चौक तलाई से नयापुरा चौराहा के रास्ते में तेज बारिश में स्कूटी पर छतरी लेकर घूम कर लोगों और महिलाओं की समस्याओं से रूबरू हुई और नगर की साफ सफाई व्यवस्था को भी देखा.
इससे पहले रास्ते में उन्होंने अस्पताल के मेडिकल कर्मियों ने पिड़ावा अस्पताल को सेटलाइट हॉस्पिटल बनाने पर स्वागत किया.
इसके बाद वसुंधरा राजे नगर पालिका कार्यालय के सामने होते हुए कुम्हार गली में पीएम आवास के लाभार्थियों से मिलकर हाल चाल जाना और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया.
राजस्थान की पूर्व सीएम ने मुगलपुरा, आजाद चौक तलाई होते हुए मोचियान गली, हनुमान धर्मशाला मार्ग वीडियो चौराहा और नयापुरा चौराहा तक आमजन की समस्याओं को सुना. रास्ते में महिलाओं और लोगों ने मांस मछली की दुकानों को नगर से बाहर करने की मांग की.
इसके बाद वसुंधरा राजे ने कृषि उपज मंडी के पास एक निजी रिसोर्ट में बूथ अध्यक्षों की बैठक ली और संगठन के कार्यों करते रहने और संगठन को आगे बढ़ाने के दिशा निर्देश दिए. साथ ही राजे ने कार्यवाहक उपखंड अधिकारी छत्रपाल चौधरी और कार्यवाहक ईओ मनीष मीणा से व्यवस्थाओं की जानकारी ली.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -