Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Vicky Kaushal और Katrina Kaif की शादी के लिए 100 लग्जरी कारें बुक, कहां उतरेगा हेलिकॉप्टर? कैसी है तैयारी, देखिए Venue की EXCLUSIVE तस्वीरें
आजकल हर जगह जिस कपल की शादी की बात हो रही है वो हैं विक्की कौशल और कैटरीना कैफ. दोनों की शादी की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे राजस्थान के रिजॉर्ट में शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. विक्की और कैटरीनी की शादी सिक्स सेंसिज रिजॉर्ट में 09 दिसंबर को होनी है. इस बाबत यहां जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. एबीपी की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक रिजॉर्ट में शादी की तैयारियां बहुत तेजी से हो रही हैं. मेहमानों के ठहरने से लेकर उनका रणथंबौर नेशनल पार्क घूमने तक हर तरह के इंतजाम में कहीं कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविक्की और कैटरीना की शादी में आए मेहमान रणथंबौर नेशनल पार्क भी घूमेंगे. इस सिलसिले में बुकिंग भी शुरू हो गई है. मेहमानों को ठहराने से लेकर घुमाने तक का इंतजाम किया जा रहा है.
सिवाई माधेपुर के सिक्स सेंसिज रिजॉर्ट के पीछे मरम्मत का काम भी तेजी से हो रहा है ताकि शादी के पहले तक तैयारियां पूरी हो सकें.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विक्की कौशल के पापा कुछ दिनों पहले तैयारियों का जायजा लेने खुद राजस्थान गए थे और वहां रुके भी थे. हालांकि अब वे मुंबई वापस लौट चुके हैं.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल का हेलीकॉप्टर जहां लैंड हो सकता है, वहां से लेकर रिजॉर्ट के पास बने मशहूर मंदिर तक हर जगह सिक्योरिटी की टाइट व्यवस्था की गई है.
इस शादी के लिए 100 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियां बुक की गई हें. इसके अलावा इवेंट का काम देख रहे लोगों और मेहमानों के लिए 200 से 250 गाड़िया अलग से बुक हुई हैं.
विक्की और कैटरीना की शादी में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है. खबर ये भी है कि इस शादी में जो साउंड सिस्टम लगेगा वो मुंबई से आएगा.
इन दोनों की शादी में आने वाले मेहमान केवल शादी ही अटेंड नहीं करेंगे बल्कि वहां के आसपास की खूबसूरत जगहों की भी सैर करेंगे. इसके लिए भी इंतजाम किया जा रहा है. मेहमानों को किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए इसका ध्यान रखा जा रहा है.
इस शादी में सिक्योरिटी का जिम्मा 100 बाउंसर्स के ऊपर है. साथ ही सवाई माधोपुर पुलिस और प्रशासन के 150 लोगों के भी शादी की सुरक्षा में शामिल होने की खबर है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -