एक्सप्लोरर
जन्माष्टमी पर पूर्व मंत्री विश्वेन्द्र सिंह और सुभाष गर्ग हुए भक्तिमय, मंदिरों में टेका मत्था
Krishna Janmashtami 2024: देश भर में 26 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की धूम है. सुबह से मंदिरों में भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है. राजस्थान के भरतपुर में भी पर्व का जबरदस्त उत्साह है.

कृष्ण जन्माष्टमी का श्रद्धालुओं को शिद्दत से इंतजार रहता है. आज मंदिरों में पर्व के मौके से जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है.
1/5

राजस्थान के भरतपुर में कान्हा जन्मोत्सव की धूम है. कृष्ण मंदिरों में सुबह से भक्तों की भीड़ उमड़ी है. बांके बिहारी, दरियाब मोहनजी, टांडा मदनमोहनजी, मोहनजी बुध की हाट, पंचमुखी लड्डू गोपालजी, राधारमण, मीठा चरणामृत सहित विभिन्न मंदिरों में धार्मिक आयोजन जारी है.
2/5

महिला पुरुष हर्षोल्लास से कन्हैया का जन्मदिन मनाने में लगे हैं. बाजार में मावा की मिठाई, मलाई के पुआ, कलाकंद की दुकानें सजाई गई हैं. जनप्रतिनिधि भी आज कृष्ण भक्ति में लीन नजर आये. पूर्व मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने बांके बिहारी और मोहन मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की.
3/5

उन्होंने भगवान से देश प्रदेश में अमन चैन और शांति की कामना की. पूर्व मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग भी आस्था के रंग में डूबे नजर आये. उन्होंने राधारमण मंदिर पहुंचकर भगवान कृष्ण के अभिषेक कार्यक्रम में भाग लिया. कृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिरों को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है.
4/5

प्राचीन मंदिरों में रात 12 बजे तक बांके बिहारी का अभिषेक कर जन्मोत्सव मनाया जाएगा. मंदिरों में विराजित कृष्ण राधा की मूर्तियों को दूध, दही, शहद सहित पंचामृत से नहलाया गया है. रात 12 बजे कान्हा के दर्शन भक्तों को कराये जायेंगे.
5/5

लगभग 150 मंदिरों में कृष्ण जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया जा रहा है. कान्हा की एक झलक पाने के लिए भक्तों की भीड़ लगी हुई है. बाजारों में कान्हा की पोशाक, झूला, लड्डू-गोपाल की दुकानों पर भीड़ उमड़ी है. भरतपुर जिला बृज क्षेत्र का हिस्सा माना जाता है.
Published at : 26 Aug 2024 05:32 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
हेल्थ
टेलीविजन
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion