Destination Wedding in Udaipur: उदयपुर में कम खर्च में कर सकते हैं डेस्टीनेशन वेडिंग! यहां जानिए कैसे?
लों की नगरी उदयपुर प्राकृतिक सौंदर्यता के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. इसके अलावा यह भव्य और राजशाही डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए फेमस है. इस साल यानी 2023 की बात करें तो राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने यहां पर शादी की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहालिया दिनों में नए जोड़े अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कई तरीके अपनाते हैं. उन तरीकों में सबसे अधिक फेमस है डेस्टिनेशन वेडिंग. हालांकि डेस्टिनेशन वेडिंग में करोड़ों रुपये खर्च होते हैं. अब सवाल उठता है कि क्या उदयपुर में एक अपर मिडल क्लास परिवार भी आकर डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकता है. इसका जवाब है हां.
आप उदयपुर में पहाड़ों के बीच 30 से 40 लाख रुपये में ही डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर सकते हैं. आइये जानते हैं इवेंट प्लानर से कैसे कम बजट में डेस्टिनेशन वेडिंग पॉसिबल है.उदयपुर के 18 कलर्स प्रोडक्शन हाउस इवेंट कंपनी के डायरेक्टर हितेश जोशी बताते हैं कि उदयपुर में इस बजट में रॉयल डेस्टिनेशन वेडिंग हो सकती है.
हितेश जोशी बताते हैं डेस्टिनेशन वेडिंग में क्वांटिटी नहीं बल्कि क्वालिटी देखी जाती है. वह इसका उदाहरण देते हुए बताते हैं कि जैसे कोई भी व्यक्ति अपने होम टाउन में शादी करता तो 1000 से 1500 तक लोगों को खाना खिलाता है. जिसमें शादी का ज्यादातर बजट इसी में खर्च हो जाता है. डेस्टिनेशन वेडिंग को कम मेहमानों के साथ बेहतर ढंग से आयोजित किया जा सकता है.
डेस्टिनेशन वेडिंग के प्लान और खर्चे को लेकर हितेश जोशी ने बताया कि वेडिंग के लिए उदयपुर में अगर लेक व्यू चाहते हैं, तो उसका बजट काफी ज्यादा होता है. इसके लिए और भी ऑप्शन हैं. उन्होंने बताया कि उदयपुर की खूबसूरती यहां की अरावली की पहाड़ियों से है. इन पहाड़ियों के टॉप पर और पहाड़ियों के बीच भी कई होटल और रिसॉर्ट मौजूद हैं.
हितेश जोशी के मुताबिक, अरावली पहाड़ियों के टॉप पर और आसपास मौजूद होटल रिसॉर्ट डेस्टिनेश वेडिंग के लिए शानदार जगहें हैं. यहां पर जहां 30 से 40 लाख रुपये के बजट में 2 दिन के डेस्टिनेशन वेडिंग हो सकती है. इसमें पूल पार्टी, अलग तरह से मेहंदी, हल्दी कार्यक्रम हो सकते हैं. जिसमें लिमिटेड मेन्यू फूड भी मिलेगा. उन्होंने यह भी बताया कि अगर डेस्टिनेशन वेडिंग का प्लान कर रहे हैं, तो 8 माह के पहले बुक करवानी होगी.
पहले बुकिंग करने की वजह बताते हुए हितेश जोशी बताते हैं उदयपुर हॉट डेस्टिनेशन वेडिंग है, यहां लगातार शादी समारोह होते रहते हैं. जल्दी प्लानिंग होगी तो ऑप्शन ज्यादा मिलेंगे. साथ ही शादी में क्या-क्या स्पेशल होगा, जैसे दूल्हा-दुल्हन की डिफरेंट एंट्री, आतिशबाजी, स्पेशल बैंड, डीजे व्हीकल सहित अन्य बातें शामिल हैं. यहीं नहीं दूल्हा-दुल्हन के लिए अलग अलग रिसॉर्ट और होटल होंगे जिसमें घराती और बाराती होंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -