कौन है बीकानेर की शेरनी? रील बनाने के बाद गिरफ्तार, छोड़नी चाहती है दुनिया, पुलिस पर लगाया बड़ा आरोप
बीकानेर की दो युवतियों ने अफीम के साथ रील बनाकर इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाला था. इसके वायरल होने पर बीकानेर एसपी तेजस्विनी ने कार्रवाई करने का आदेश दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबीकानेर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए दोनों युवतियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही उनके पास से अफीम भी बरामद कर ली.
पुलिस की गिरफ्त में आई दोनों युवतियां बहनें हैं. इनका नाम मोनिका राजपुरोहित और करिश्मा राजपुरोहित हैं. इंस्टाग्राम पर ये बीकानेर की शेरनिया और बीकानेर के नाम से पॉपुलर हैं. इनके लाखों फॉलोअर हैं.
गिरफ्तारी के बाद बीकानेर की शेरनी नाम के अकाउंट ने एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें युवती पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रही है और मरने की बात कह रही है.
युवती का कहना है कि कुछ लोगों ने मुझसे जबरदस्ती वीडियो बनवाया था, अफीम नहीं वो गाय वाला वाला गुड़ था. उन लोगों ने वीडियो नहीं बनाने पर मेरे पिता को मारने की धमकी दी थी.
युवती का आरोप है कि पुलिस भी उन लोगों के साथ मिली हुई है, पुलिसवालों ने मुझे बुरी तरह से पीटा है. मेरी फैमिली खतरे में है और मैं इस दुनिया को छोड़कर जा रही हूं. मेरी परिवार को बचा लेना.
वहीं पुलिस ने फिलहाल दोनों युवतियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -