भरतपुर पुलिस परेड ग्राउंड में योग दिवस कार्यक्रम आयोजित, आला अधिकारी भी रहे शामिल
योग शिविर में प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी ,पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी आमजन सहित सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुषों ने भाग लिया. इस मौके पर सभी को योग की शपथ दिलाई गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयोग को लेकर अब आमजन में काफी जागृति आई है अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शहर में जगह - जगह योग शिविर लगाकर बच्चों ,युवाओं ,महिलाओं ,पुरुषों और बुजुर्गों को योग करते हुए देखा गया है. भरतपुर रियासत कालीन के समय बने जवाहर बुर्ज पर भी खिलाड़ियों ने योग किया और लोगों को स्वस्थ रहने के लिए योग करने के लिए प्रेरित किया.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन एवं आयुर्वेद विभाग के द्वारा आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में पुलिस परेड ग्राउंड पर आमजन ने भी भाग लेकर योग किया. उपनिदेशक एवं जिला नोडल अधिकारी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस सुभाष चतुर्वेदी ने बताया कि योग ने सिर्फ शरीर को बल्कि मन को भी शांति और एकाग्रचित करता है.
योग के अभ्यास से शांतिपूर्ण मन से व्यक्ति को समाज कल्याण के लिए एक बेहतर निर्णय लेने में मदद मिलती है. उपनिदेशक एवं जिला नोडल अधिकारी ने बताया कि सामान्य योगाभ्यास 45 मिनट का तक कराया गया है, जिसमें 2 मिनट प्रार्थना, 6 मिनट चालन क्रिया, 18 मिनट योगासन, 3 मिनट कपालभाति, 6 मिनट प्राणायाम, 8 मिनट ध्यान एवं 2 मिनट संकल्प लिया गया . अन्त में शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.
इस मौके पर जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउंड में मनाया गया है जिसमे सभी जिला स्तरीय अधिकारी और पतंजलि एवं ब्रह्माकुमारी व शहर के अन्य गणमान्य लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया.
जिला कलेक्टर ने सभी को योग दिवस की शुभकामनाएं दी और साथ ही सभी से अपील की रोजाना योग करें योग करने से शरीर तो स्वस्थ रहता ही है मन को भी शांति मिलती है इसलिए सभी को कुछ देर योग करना चाहिए है. अगर हम स्वस्थ रहेंगे तो देश में खुशहाली आएगी देश तरक्की करेगा. योग शिविर समाप्त होने के बाद सभी को छाछ पिलाकर योग दिवस की शुभकामनाएं दी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -