नेताओं पर कोरोना का कहर, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा समेत कई सियासी दिग्गज संक्रमण की चपेट में, देखिए लिस्ट
Cororna Attack: देश में एक बार फिर कोरोना लगातार दहशत पैदा कर रहा है. अब देश में हर दिन डेढ़ लाख से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. आज भी भारत में कोरोना के 1.68 लाख नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन इस डर को और बढ़ा रहा है. दूसरी तरफ देश के पांच राज्यों में चुनावी माहौल खतरे को और बढ़ा रहा है. हाल ही में कई राजनेताओं भी कोरोना की चपेट में आ गए है. ऐसे में स्थिति की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है. चलिए देखते हैं कौन-कौन नेता हाल-फिलहाल में कोरोना के चपेट में आए हैं....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके अलावा बीजेपी सांसद वरुण गांधी भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. उन्होंने भी ट्वीट कर कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी दी है.
इसके अलावा केंद्रीय कोयला एवं रेल राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे भी कोविड पॉजिटिव हो चुके हैं. इसके अलावा नित्यानंद राय, एसपी सिंह बघेल भी कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं.
सोमवार को जयपुर ग्रामीण से लोकसभा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को भी कोरोना हो गया है. इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर देते हुए उन्होंने लिखा कि, 'कोरोना के हल्के लक्षण महसूस होने पर टेस्ट कराया और रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है. पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, कृपया स्वयं को आयसोलेट करें तथा अपना कोविड टेस्ट कराएं.
इसके अलावा बीजेपी सांसद और दिल्ली बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी भी कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं और होम आइसोलेशन में हैं. उन्होंने भी अपने संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील की थी.
वहीं भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. राजनाथ सिंह ने जानकारी देते हुए संपर्क में आए लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती पवार ने भी बीते बृहस्पतिवार को बताया था कि वो कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि, ‘‘ आज मेरी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हो गई और मैं घर पर पृथक-वास में हूं.
बीजेपी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. नड्डा पिछले दिनों यूपी और उत्तराखंड में पार्टी के प्रचार अभियान में हिस्सा लेते रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है.
वहीं केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. उन्होंने खुद को आइसोलेट करते हुए संपर्क में आए सभी लोगों से सतर्कता बरतने का अनुरोध किया है.
वहीं भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय भी कोरोने से संक्रमित हो गए थे. हालांकि अब वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं. उन्होंने ट्वीट कर अपने स्वस्थ होने की जानकारी दी और डॉक्टर्स और शुभचिंतकों का शुक्रिया किया.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कोरोना पाजिटिव हो गए हैं. बता दें कि उन्होंने डाक्टरों की सलाह पर खुद को होम आइसोलेट कर लिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -