Haryana: ग्लैमर की दुनिया से दूर पटौदी पैलेस में आलीशान जिंदगी बिता रही हैं Sharmila Tagore, जानिए कैसे शुरु हुई टाइगर से प्रेम कहानी
कभी अपनी बड़ी-बड़ी आंखो का जादू चलाकर लाखों दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्मिला टैगौर आज बेशक फिल्मों से दूर हैं लेकिन उनके ठाट-बाट में कोई कमी नहीं आई है. नवाब पटौदी की बेगम शर्मिला टैगोर आज ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर पटौदी पैलेस में आलीशान जिंदगी बिता रही हैं. चलिए आज जानते हैं नवाब पटौदी और शर्मिला टैगोर की इश्क की कहानी कब और कैसे शुरू हुई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमंसूर अली खान पटौदी को टाइगर पटौदी के नाम से जाना जाता था. टाइगर पटौदी एक शानदार नवाब और हैंडसम होने के साथ ही काफी चार्मिंग भी थे. वहीं शर्मिला टैगोर हिंदी सिनेमा के लिए बंगाल का सबसे अच्छा गिफ्ट थी. जो स्क्रीन पर बेहतरीन एक्टिंग के साथ ही काफी सेंसेशनल लगने में भी माहिर थीं. इंडीविजुअली दोनों समान रूप से सफल और अपरंपरागत थे.
नवाब पटौदी पहली बार 1965 में शर्मिला टैगोर से मिले थे. उस दौरान वह भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हुआ करते थे वहीं शर्मिला टैगोर बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस हुआ करती थी. शर्मिला और मंसूर अली खान पटौदी 1965 में दिल्ली में एक मैच के बाद की पार्टी में मिले थे - टाइगर अपनी टीम के साथ शहर में थे और शर्मिला मैच देखने आई थीं. जहां शर्मिला को क्रिकेट से काफी लगाव था तो वहीं मंसूर को बॉलीवुड के बारे में कुछ भी नहीं पता था. दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. और उसी दौरान दोनों एक दूसरे को भा गए थे.
इसके बाद मुलाकातों का दौर शुरू हुआ. फिर एक दिन मंसूर ने शर्मिला के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया. हालांकि शर्मीला ने इतनी आसानी से शादी का प्रपोजल स्वीकार नहीं किया. उन्होंने मंसूर को हां बोलने में चार साल का वक्त लिया.
27 दिसंबर 1969 को शर्मिला और नवाब पटौदी ने कभी धूमधाम के साथ शाही अंदाज में शादी की थी. और इसी के साथ बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस शर्मिला नवाबी खानदान की बहू बन गई थीं.
बताया जाता है कि मंसूर अली खान जब शर्मिला से मिले थे, तब वे उस दौर की खूबसूरत एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल को डेट कर रहे थे. सिमी अक्सर क्रिकेट मैच के दौरान उनके साथ दिखाई देती थी. क्रिकेट की दुनिया में लोग उम्मीद कर रहे थे कि मंसूर जल्द ही सिमी से शादी करेंगे. लेकिन उनके भाग्य में कुछ और ही था और उनकी मुलाकात शर्मिला से हुई. शर्मिला से शादी करने के लिए उन्होंने सिमी से ब्रेकअप कर लिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -