Braj Raj Utsav 2021: बृज राज उत्सव के शुभारंभ पर पहुंचीं हेमा मालिनी, सामने आई हैं ये खास तस्वीरें
उत्तर प्रदेश बृज तीर्थ विकास परिषद ने वृंदावन में ‘बृज राज उत्सव 2021’ का आयोजन किया. इस मौके पर मथुरा की सांसद हेमा मालिनी भी मौजूद रही. कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस उत्सव का शुभारंभ किया. एक्टर और सांसद ने इस मौके की तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App‘बृज राज उत्सव 2021’ या हुनर हाट में बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की. कल इस हुनर हाट का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. इस मौके पर उनके साथ मिनिस्टर ऑफ माइनॉरिटीज मुख्तार अब्बास नकवी भी मौजूद थे.
मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने उद्घाटन समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. हुनर हाट का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित करके किया गया. ये कार्य मुख्तार अब्बास नकवी ने किया.
बीजेपी से सांसद हेमा मालिनी ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और मिनिस्टर ऑफ माइनॉरिटीज मुख्तार अब्बास नकवी के साथ मंच साझा किया और हुनर हाट के शुभारंभ के मौके पर उपस्थिति दर्ज करायी.
वृंदावन के हुनर हाट में बृज की झलक देखने को मिलेगी. ये हाट दस दिनों तक चलेगा और इस अवसर पर यहां देश के दूर-दराज इलाकों से आकर कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. यहां विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का स्वाद भी लिया जा सकेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -