In Photos: सरोजिनी नगर से जीत के बाद वृद्धाश्रम में बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने पहुंचे राजेश्वर सिंह, साथ मनाई होली, देखें तस्वीरें
यूपी विधानसभा चुनाव में सरोजनीनगर से बड़ूी जीत के बाद गुरुवार को बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह आज बंथरा स्थित वृद्धाश्रम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बुजुर्गों से मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना. बता दें कि राजेश्वर सिंह को चुनाव में लगभग 57 हज़ार वोटों से जीत मिली. लखनऊ में अब तक किसी प्रत्याशी को ऐसी जीत प्राप्त नहीं हुई. राजेश्वर सिंह को 49.13 फीसदी वोट मिले, वहीं सपा प्रत्याशी अभिषेक मिश्रा को 31.81 फीसदी वोट मिले. नीचे की स्लाइड में देखें वृद्धाश्रम में होली मिलन समारोह की तस्वीरें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह ने ट्वीटर पर कई तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ ही उन्होंने लिखा- बंथरा स्थित वृद्धाश्रम में आदरणीय वरिष्ठ नागरिकों से सम्मानपूर्वक उन सभी का हाल चाल पूछा और होली की बधाई दी. देश आपके योगदान से मजबूत है. हम जो कुछ भी हैं वह आपकी वजह से हैं. आपके आश्रय व्यवस्था को सुविधा युक्त तथा स्वास्थ्यपरक बनाने के लिए मैं प्रयत्नशील रहूंगा.
इसके अलावा राजेश्वर सिंह साउथ सिटी स्थित चेशायर होम भी गए. यहां उन्होंने वृद्धजनों से मुलाकात की और होली मनाई.
इस बाबत एक ट्वीट में बीजेपी नेता ने कहा साउथ सिटी स्थित चेशायर होम में होली के शुभ अवसर पर सभी वृद्धजनों को मेरा हार्दिक नमन, आपकी बनायी आधारभूमि पर ही राष्ट्र के विकास का वितान तना है. आप आत्मनिर्भर भारत के वटवृक्ष हैं! मेजर जनरल वी.एम. कालिया एवं चेशायर परिवार के समस्त कर्मचारियों को मेरा सादर प्रणाम एवं अभिवादन.
गौरतलब है कि सरोजनीनगर लखनऊ की सबसे बड़ी विधानसभा में से एक है. यहां राजेश्वर सिंह ने जोरदार चुनाव प्रचार किया था. उन्होंने 20 दिन में 250 सभाएं की और कई सौ किमी की पदयात्रा भी की. राजेश्वर सिंह को जनता को पूरा समर्थन मिला.
चुनाव में मिली जीत के बाद उन्होंने कहा था- उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रतापी नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में बीजेपी का परचम लहराया है. 37 वर्ष बाद पुनः सरकार बनाने का गौरवशाली इतिहास के साक्षी बने हम. सरोजनीनगर में एतिहासिक जीत श्रद्धेय योगी जी के आशीर्वाद से ही सम्भव हुई.
बीजेपी नेता ने कहा था , यहां की जनता ने ऐसे यशश्वी व्यक्ति को पांच बार संसद में भेजा, जिन्होंने उत्तर प्रदेश की बागडोर संभालने के बाद प्रदेश का कायाकल्प कर दिया. उत्तर प्रदेश आज देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. देश में कारोबारी सुगमता में 14वें से दूसरे स्थान पर आ गया है. देश विदेश की हर कंपनी आज में निवेश कर रही है और करना चाहती है.
उन्होंने कहा था, आप सबने बताया कि सीएम योगी की सरकार ने जापानी इंसेफेलाइटिस को खत्म कर दिया. बिजली 24 घंटे आती है, कनेक्टिविटी हवाई अड्डों और एक्सप्रेस-वे के माध्यम से सबसे बेहतर है. नई शिक्षा नीति को अच्छी तरह से लागू किया जा रहा है. गोरखपुर आज माफिया, अपराधियों से मुक्त है और सबसे सुरक्षित क्षेत्र है.
राजेश्वर सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा से साल 2007 में प्रवर्तन निदेशालय में प्रतिनियुक्ति पर गए थे. उन्होंने चुनाव में लड़ने के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -