IN Pics: ताजमहल में शाहजहां के उर्स का दूसरा दिन, संदल की रस्म की गई अदा, देखें तस्वीर
मोहब्बत की निशानी ताज महल में मुगल बादशाह शाहजहां के 369वें उर्स का आज दूसरा दिन है. बुधवार को मजार पर संदल की रस्म अदा हुई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकव्वाली और मुशायरा का आयोजन किया गया है. उर्स कमेटी से जुड़े लोगों ने शाहजहां- मुमताज की कब्र पर दुआ की.
तीसरे दिन गुरुवार को मजार पर चादरपोशी के साथ लंगर का भी आयोजन किया जाएगा. ताज महल में उर्स के मौके से कई कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है.
उर्स कमेटी के अध्यक्ष इब्राहिम जैदी ने बताया कि आज देश में अमन चैन के लिए दुआ मांगी है. शाहजहां के उर्स पर पर्यटकों को भी सौगात दी जाती है.
कल पूरे दिन के लिए ताज महल में एएसआई की तरफ से एंट्री मुफ्त रहेगी. दो दिन के लिए दोपहर दो बजे बाद भी ताज महल का दीदार करने का पर्यटकों से चार्ज नहीं लिया गया.
उर्स के आखिरी दीन 8 फरवरी को ताज महल में एंट्री फ्री रहेगी. ताज का दीदार करने आए पर्यटक फ्री एंट्री से काफी खुश नजर आए. उन्होंने ताज महल में उर्स के आयोजन की जानकारी नहीं होने की बात कही.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -