Agra Hunar Haat: आगरा में हुआ 'हुनर हाट' का आगाज, दुकानों में खरीददारी के लिए पहुंचे लोग, देखें एक झलक
आगरा में हुनर हाट का औपचारिक उद्घाटन तो कल होगा लेकिन केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी आज ही आगरा पहुंच चुके हैं. आगरा आते ही सबसे पहले वो शिल्पग्राम परिसर पहुंचे. शिल्पग्राम में आयोजित हो रहे हुनर हाट का उन्होंने निरीक्षण किया. शिल्पग्राम में आयोजित हो रहे हुनर हाट की कुछ खास तस्वीरें यहां देखें
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App18 से 29 फरवरी तक हुनर हाट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 32 राज्यों के लोग हिस्सा ले रहे हैं.
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि कौशल कुबेरों के कारवां का 41वां पड़ाव है. प्रधानमंत्री के लोकल फॉर वोकल का परफेक्ट प्लेटफार्म है.
केंद्रीय मंत्री ने कही कि आगरा से पहले मुंबई में आखिरी हुनर हाट का आयोजन हुआ था. सभी धर्म, क्षेत्र के लोग कौशलवान लोग यहां दिखाई पड़ेंगे.
वहीं मुख्तार अब्बास नकवी ने ज्ञानवापी प्रकरण पर बोलते हुए कहा कि किसी को ना डरने और डराने की जरूरत है. भ्रम और भय पैदा करने वालों को दूर रखने की जरूरत है. मामला कोर्ट में है, ऐसे में क्या टिप्पणी दूं.
मदरसों के अनुदान रोकने पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हमारा फोकस फॉर्मल एजुकेशन पर है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -