IN Pics: आगरा में नगर निगम की अनोखी पहल, कबाड़ से सज रही है ताज नगरी, देखें तस्वीरें
आगरा नगर निगम की ओर से शहर को सुंदर और आकर्षक बनाए जाने के लिए लगातार प्रयास होते रहे हैं. आगरा नगर निगम की ओर से चौराहों को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए अब जुगाड़ का काम किया जा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआगरा नगर निगम कबाड़ से कई प्रकार की मनमोहन और बड़ी आकृति तैयार कर रहा है. नगर निगम में जमा होने वाले कबाड़ को सुंदर आकृतियों को बनाने में इस्तेमाल किया जा रहा है. आर्टिस्ट कबाड़ का इस प्रकार प्रयोग कर रहे हैं जिससे आकृति सामने बनकर तैयार हो रही है.
यह सभी कबाड़ से तैयार हो रही आकृति आर्टिस्ट फिरोज खान द्वारा तैयार किया जा रहा है. आर्टिस्ट फिरोज खान द्वारा भगवान श्री राम के मंदिर मॉडल को तैयार किया गया है. जिसका स्वरूप हुबहू अयोध्या श्री राम मंदिर जैसा नजर आ रहा है.
इसके साथ ही भगवान शिव का विशालकाय डमरू को बनाया गया है , भगवान श्री राम के धनुष बाण की आकृति को भी कबाड़ से ही तैयार किया गया है , तो देखने में है काफी सुंदर नजर आ रहा है.
चौराहों की सुंदरता बढ़ाने के लिए नगर निगम कबाड़ से आकृति को तैयार कर रहा है. जिसको फिरोज खान द्वारा नगर निगम में जमा कबाड़ से सभी आकृतियों को तैयार किया गया है.
आर्टिस्ट फिरोज खान नगर निगम के कबाड़ को उपयोग में लाकर इन सभी सुंदर आकृतियों को तैयार कर रहे हैं , यानी कि नगर निगम का तो कबाड़ साफ होगा ही साथ ही सुंदर आकृतियों से शहर का नजारा भी बदल जाएगा.
कबाड़ को भी अब नगर निगम उपयोग में ले रहा है और उस कबाड़ से बनी आकृति आगरा के चौराहों को संवारने का काम करेंगी. आगरा नगर निगम द्वारा कबाड़ से श्री राम मंदिर का मॉडल, भगवान शिव का विशालकाय डमरु, भगवान श्री राम का धनुष, पेंसिल की आकृति की डिजाइन, छतरी जैसे पेड़ आदि आकृतियां तैयार की जा रही है.
आने वाले दिनों में आगरा के विभिन्न चौराहों पर यह स्थापित की जाएगी. अयोध्या में तैयार हुआ भगवान श्री राम मंदिर मॉडल को आगरा नगर निगम द्वारा तैयार किया गया है . करीब 40 बाई 30 लंबाई और चौड़ाई का यह बड़ा मंदिर मॉडल मनमोहक लग रहा है और अयोध्या के श्री राम मंदिर की हूबहू नकल है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -