एक्सप्लोरर
Agra News: आगरा में भीषण गर्मी से परेशान हो रहे नर्सरी मालिक, दिन में 3 से 4 बार दिया जा रहा पौधों को पानी
UP News: आगरा में इन दिनों भीषण गर्मी का असर देखने को मिल रहा है. नर्सरी में पेड़ पौधे गर्मी के चलते सूख रहे है. पौधों को गर्मी से बचाने के लिए इन्हें दिन में 3 से चार बार पानी दिया जा रहा.

भीषण गर्मी से मुरझा रहे नर्सरी के पौधे
1/9

आगरा में इन दिनों भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप का असर देखा जा रहा है जिससे लोगों का हाल बेहाल है. सुबह से ही आगरा में गर्मी का असर देखा रहा है. जैसे-जैसे दिन चढ़ता है वैसे वैसे सूरज की किरणों से तपिश बरसने लगती है, जो लोगों को बेहाल कर रही है.
2/9

इस भीषण गर्मी से इंसान ही नहीं बल्कि पौधे भी प्रभावित हो रहे है. तेज धूप से पौधे झुलस रहे है, छोटे छोटे पौधों के पत्ते जल रहे है. भीषण गर्मी और तेज धूप से पौधों को बचाने के लिए पौधों की नर्सरी में विशेष देखभाल की जा रही है.
3/9

पौधों को लगातार कई-कई बार दिन में पानी दिया जा रहा है ताकि पौधे झुलसे नहीं साथ ही ग्रीन मेट लगाकर धूप से बचाया जा रहा है.
4/9

आगरा के नर्सरी मालिक तेज धूप और गर्मी से बेहद प्रभावित नजर आ रहे है, नर्सरी में कड़ी मेहनत करके छोटे से बीज से पौधे को उगाया जाता है पर इन दिनों पौधों को उगाना भी चुनौती है पर उससे भी बड़ी चुनौती है कि पौधों को तेज धूप से कैसे बचाया जाए.
5/9

जैसे ही तेज धूप की किरणे पौधों पर पड़ती है तो पौधे झुलस जाते है. पौधों को इस वक्त कड़ी मेहनत से सींचना पड़ रहा है. दिन में कई कई बार पानी दिया जा रहा है. साथ ही ग्रीन मेट लगा कर धूप से बचाने की कोशिश की जा रही है.
6/9

नर्सरी में पौधे की बच्चों की तरह से देखभाल की जा रही है. यही पौधे आगे पेड़ बनेंगे और लोगो को छाव और फल देंगे. इस भीषण गर्मी से पौधों को बचाने की कोशिश की जा रही है.
7/9

भीषण गर्मी का असर पौधों पर भी पड़ रहा है.सूरज की तेज किरणों से बरसती तपिश का असर पौधों पर दिखाई दे रहा है. तेज धूप से पौधों की पत्तियां झुलस रही है, फूलों की पंखुरिया मुर्झा गई है.
8/9

धूप से पौधों पर लगे फूलों की रंगत फीकी पड़ रही है. जिसे बचाने में माली जुटा हुआ है.भीषण गर्मी के मौसम में ज्यादा देखभाल करनी पड़ रही है.जो पानी पौधों में दिन में एक बार दिया जाता था. अब वही पानी दिन में 3 से 4 बार दिया जा रहा है ताकि पौधों में नमी बनी रहे और पौधे धूप में न झुलसे.
9/9

इस गर्मी में माली की मेहनत कड़ी हो गई है.नर्सरी मालिक पौधों को बचाने के लिए लगातार कई कई बार पानी दे रहे है साथ ही ग्रीन मेट से धूप से बचाने की कोशिश कर रहे है.
Published at : 24 May 2024 05:50 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
Advertisement
