Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Taj Mahal Full Moon View: पर्यटक चार दिन कर पाएंगे चांदनी रात में ताज का दीदार, यूं कराएं टिकट बुक
Taj Mahal Full Moon View: यूपी (UP) के आगरा (Agra) में स्थित ताजमहल (Taj Mahal) की खूबसूरती का हर कोई दीवाना है. वहीं अगर रात में इसका दीदार करने को मिल जाए तो सोने पर सुहागा हो जाएगा. दरअसल 10 सितंबर को पूर्णिमा है और ऐसे में आज यानि गुरुवार से आपको ताजमहल का रात में दीदार करने का मौका मिल रहा है. लेकिन इस बार पर्यटक सिर्फ चार दिन ही रात में ताजमहल देख पाएंगे क्योंकि 9 सितंबर का शुक्रवार है और शुक्रवार को ताजमहल बंद रहता है. अगर आप भी चांदनी रात में ताजमहल देखना चाहते हैं तो नीचे टिकट से लेकर टाइम तक पूरी जानकारी दी गई है.....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआपको बता दें कि हर महीने पूर्णिमा पर पांच दिन पर्यटकों के लिए रात के वक्त ताजमहल खोला जाता है.
लेकिन इस बार बीच में शुक्रवार होने की वजह से पर्यटक सिर्फ चार दिन ही मून लाइट में ताजमहल का दीदार कर पाएंगे.
वहीं बात करें टाइम की तो ताजमहल रात में सिर्फ चार घंटे ही खुला रहेगा. जिसमें 30-30 मिनट के आठ स्लॉट है. इसमें एक बार में 50 सैलानियों को इंदर एंट्री दी जाएगी.
बता दें कि बुधवार से लेकर गुरुवार तक मून लाइट ताजमहल के दीदार करने के लिए करीब 200 टिकट की बुकिंग हो चुकी है.
अगर आप भी ताजमहल के लिए बुकिंग करवाना चाहते हैं तो एएसआई के माल रोड स्थित कार्यालय से टिकट एक दिन पहले बुक करवा सकते हैं.
बता दें कि इसमें भारतीय सैलानियों को 510 रुपए और विदेशी सैलानियों की टिकट 750 रुपए की है. वहीं तीन साल के बच्चे से लेकर 15 साल तक के बच्चे की टिकट 500 रुपए है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -