एक्सप्लोरर
Akhilesh Yadav Love Story: डिंपल यादव से अखिलेश की शादी के लिए राजी नहीं थे मुलायम सिंह यादव, जानिए कैसे पिता को मनाया
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/15111935/dimple8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
dimple yadav
1/6
![अखिलेश यादव और डिंपल यादव की पहली मुलाकात लखनऊ में हुई थी उस वक्त अखिलेश 21 साल के और डिंपल 17 साल की थीं. दोनों एक-दूसरे से कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे. पढ़ाई के लिए ऑस्टेलिया जाने के बाद भी अखिलेश यादव डिंपल को कॉल और लेटर भेजते रहते थे.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
अखिलेश यादव और डिंपल यादव की पहली मुलाकात लखनऊ में हुई थी उस वक्त अखिलेश 21 साल के और डिंपल 17 साल की थीं. दोनों एक-दूसरे से कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे. पढ़ाई के लिए ऑस्टेलिया जाने के बाद भी अखिलेश यादव डिंपल को कॉल और लेटर भेजते रहते थे.
2/6
![ऑस्ट्रेलिया से वापस आने के बाद अखिलेश यादव पर शादी का दबाव बनाया जाने लगा. अखिलेश यादव, डिंपल के बारे में बताने से डरते थे ऐसे में अखिलेश यादव ने अपनी दादी की मदद से परिवार वालों को डिंपल के बारे में बताया.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
ऑस्ट्रेलिया से वापस आने के बाद अखिलेश यादव पर शादी का दबाव बनाया जाने लगा. अखिलेश यादव, डिंपल के बारे में बताने से डरते थे ऐसे में अखिलेश यादव ने अपनी दादी की मदद से परिवार वालों को डिंपल के बारे में बताया.
3/6
![मुलायम सिंह यादव इस शादी के खिलाफ थे मीडिया खबरों के मुताबिक वे अखिलेश की शादी लालू प्रसाद यादव की बेटी से करना चाहते थे.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
मुलायम सिंह यादव इस शादी के खिलाफ थे मीडिया खबरों के मुताबिक वे अखिलेश की शादी लालू प्रसाद यादव की बेटी से करना चाहते थे.
4/6
![दूसरी तरफ डिंपल के पिता आर्मी में कर्नल थे वे भी इस शादी के लिए तैयार नहीं थे.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
दूसरी तरफ डिंपल के पिता आर्मी में कर्नल थे वे भी इस शादी के लिए तैयार नहीं थे.
5/6
![हालांकि अंत में दोनों के परिवार वालों को अखिलेश यादव और डिंपल के प्यार के आगे झुकना ही पड़ा और 24 नवंबर साल 1999 में दोनों की शादी कर दी गई. वर्तमान में डिंपल यादव और अखिलेश यादव की दो बेटी और एक बेटा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/18/811915d013fe2fc5d9ae35b58698d807e7a4d.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि अंत में दोनों के परिवार वालों को अखिलेश यादव और डिंपल के प्यार के आगे झुकना ही पड़ा और 24 नवंबर साल 1999 में दोनों की शादी कर दी गई. वर्तमान में डिंपल यादव और अखिलेश यादव की दो बेटी और एक बेटा है.
6/6
![समाजवादी पार्टी के आंतरिक कलह के बावजूद डिंपल यादव पूरे परिवार को एकजुट करने में लगी रहती है. उन्होंने परिवार में उनकी छवि सकारात्मक है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/18/1447c270d69743e11d2f9ab3a99b3fc9a988a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
समाजवादी पार्टी के आंतरिक कलह के बावजूद डिंपल यादव पूरे परिवार को एकजुट करने में लगी रहती है. उन्होंने परिवार में उनकी छवि सकारात्मक है.
Published at : 21 Dec 2021 01:16 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)