Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
18वीं लोकसभा के पहले दिन इस अंदाज में नजर आए अखिलेश और डिंपल, सामने आईं खास तस्वीरें
18वीं लोकसभा का पहला दिन सांसदों के शपथ ग्रहण के नाम रहा. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई अन्य सांसदों ने शपथ ली.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंसद के पहले दिन समाजवादी पार्टी के 37 सांसद भी लोकसभा पहुंचे. सभी के हाथ में संविधान की किताब थी और गले में लाल गमछा.
इस दौरान सभी की निगाहें संसद की इकलौती दंपति जोड़ी अखिलेश यादव और डिंपल यादव पर रही. सपा प्रमुख अखिलेश यादव कन्नौज से डिंपल यादव मैनपुरी से सांसद चुनी गईं हैं.
लोकसभा के पहले दिन फैजाबाद से सपा के सांसद अवधेश प्रसाद भी चर्चा का विषय रहे. कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी उनसे मुलाकात की.
इतना ही नहीं लोकसभा के भीतर अवधेश, राहुल और अखिलेश संग अग्रिम पंक्ति पर बैठे.
नई लोकसभा का पहला सत्र सोमवार से आरंभ हुआ. इसके पहले और दूसरे दिन नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण होगा. प्रोटेम स्पीकर (अस्थायी अध्यक्ष) नियुक्त किए गए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ लोकसभा सदस्य भर्तृहरि महताब नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाएंगे.
इसके बाद बुधवार को नए लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बृहस्पतिवार को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. राज्यसभा की बैठक बृहस्पतिवार से शुरू होगी.
हालिया लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने संविधान को एक बड़ा मुद्दा बनाया था. उनका आरोप था कि भाजपा संविधान बदलना चाहती है.
कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ ('इंडिया') के कई घटक दलों के नेता 18वीं लोकसभा के प्रथम सत्र के पहले दिन सोमवार को संविधान की प्रति लेकर सदन में पहुंचे और एकजुटता प्रकट की.
कार्यवाही आरंभ होने से पहले विपक्षी गठबंधन के सांसद संसद परिसर में एकत्र हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. उन्होंने 'संविधान की रक्षा हम करेंगे' और 'तानाशाही नहीं चलेगी' के नारे लगाए. इस दौरान सोनिया गांधी, खरगे, राहुल गांधी तथा द्रमुक, तृणमूल कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन के कई अन्य घटक दलों के सांसद मौजूद थे.
सपा सांसद डिंपल यादव साथी सांसदों के प्रदर्शन के दौरान कुछ यूं नजर आईं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -