In Photos: यूपी के सियासी गलियारे की वो तस्वीरें जिसकी खूब चर्चा हुई
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को विधानसभा में सदन के नेता के रूप में शपथ ली. साथ ही नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा में सदन के विधायक पद की शपथ ली. विधानसभा में ही दोनों दिग्गजों ने एक दूसरे का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस तस्वीर में योगी आदित्यनाथ विधानसभा में आगे की ओर बढ़ते दिखाई दे रहे हैं. वहीं, अखिलेश यादव भी खड़े नजर आ रहे हैं. अखिलेश आगे बढ़कर योगी की ओर हाथ बढ़ाते दिख रहे हैं और योगी भी उनसे हाथ मिला रहे हैं और दूसरे हाथ से उनके कंधे को थपथपाते हैं. यूपी के सियासी गलियारे में इस तस्वीर की खूब चर्चा हो रही है. (फोटो- PTI)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूपी चुनाव के बाद ये पहला मौका था जब दोनों नेता आमने-सामने थे. नीचे की स्लाइड में देखें इस मौकी की कुछ खास तस्वीरें. (फोटो- PTI)
25 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा में विधायक पद की शपथ ली. इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से भी बात की और सभी नव निर्वाचित विधायकों को बधाई दी और अपनी शुभकामनाएं दीं. (फोटो- PTI)
राज्य की 403 सीटों में बीजेपी को 255 सीटें मिली हैं. उसकी सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) को 12 सीटें और निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) को छह सीटों पर जीत मिली है. (फोटो- PTI)
करहल विधानसभा सीट से जीत हासिल करने के बाद अखिलेश यादव अब नेता विपक्ष की भूमिका में नजर आएंगे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि विपक्ष वर्तमान सरकार की जवाबदेही तय करने के लिए सकारात्मक तरीके से काम करेगा. अखिलेश यादव ने आजमगढ़ लोकसभा सीट से इस्तीफा देकर प्रदेश की राजनीति में आगे बढ़ने की रणनीति बनाई है. (फोटो- PTI)
राज्य की मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी को गठबंधन के सहयोगी दलों समेत 125 सीटों पर जीत मिली, जिसमें आठ सीटें सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल और छह सीटें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के पास हैं. (फोटो- PTI)
उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा के अध्यक्ष का निर्वाचन 29 मार्च को होगा. विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे ने कहा है कि राज्यपाल ने 18वीं विधानसभा के अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए 29 मार्च की तिथि तय की है. उन्होंने बताया कि 29 मार्च को दोपहर बाद तीन बजे विधानसभा में चुनाव होगा. (फोटो- PTI)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -