एक्सप्लोरर
Opposition Meeting: विपक्षी दलों की बैठक में दिखी अखिलेश यादव की खास बॉन्डिंग, इन नेताओं के साथ आए नजर
Opposition Meeting: 2024 में बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक हुई, जिसमें 26 राजनीतिक दल शामिल हुए. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस बैठक में हिस्सा लिया.

राहुल गांधी के साथ अखिलेश यादव (Image Source: PTI)
1/9

विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन को '‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (INDIA)’ का नाम दिया है. उन्होंने दावा किया कि विपक्षी दल मिलकर पूरी ताकत के साथ बीजेपी का मुकाबला करेंगे और लोकसभा चुनाव में हराएंगे.
2/9

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 26 विपक्षी दलों की बैठक में भाग लिया. इस दौरान वो तमाम दलों के नेताओ के साथ बातचीत करते नजर आए. सभी के साथ उनका अच्छा तालमेल दिखाई दिया.
3/9

इस तस्वीर में अखिलेश यादव के साथ पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार भी दिखाई दे रहे हैं.
4/9

विपक्षी दलों की बैठक के दौरान चाचा रामगोपाल यादव लगातार अखिलेश के साथ ही दिखाई दिए.
5/9

बैठक कक्ष में भी रामगोपाल यादव, अखिलेश यादव के ठीक बगल में बैठे हुए दिखाई दिए, जिसके बाद आगे पंजाब के सीएम भगवंत मान और बाईं तरफ एमके स्टालिन व राहुल गांधी भी दिखाई दे रहे हैं
6/9

पश्चिम बंगल की सीएम ममता बनर्जी के साथ अखिलेश यादव के काफी अच्छे संबंध है यूपी विधानसभा चुनाव में उन्होंने ममता बनर्जी को यूपी में चुनाव प्रचार के लिए भी आमंत्रित किया था.
7/9

सपा प्रमुख ने इस बैठक को लेकर ट्वीट करते हुए कहा, ''भारतीय इतिहास आज के दिन को देशभक्ति और सकारात्मक राजनीति के बेंगलुरु आंदोलन के दिन के रूप में याद रखेगा.''
8/9

सपा प्रमुख ने इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया कि 'देश के दो तिहाई लोग बीजेपी के खिलाफ हैं और इस बार सभी बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए एकजुट हैं.'
9/9

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 26 विपक्षी दलों की बैठक में भाग लिया. इस दौरान वो तमाम दलों के नेताओ के साथ बातचीत करते नजर आए. सभी के साथ उनका अच्छा तालमेल दिखाई दिया.
Published at : 19 Jul 2023 09:04 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
बॉलीवुड
महाराष्ट्र
Advertisement
