Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Opposition Meeting: विपक्षी दलों की बैठक में दिखी अखिलेश यादव की खास बॉन्डिंग, इन नेताओं के साथ आए नजर
विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन को '‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (INDIA)’ का नाम दिया है. उन्होंने दावा किया कि विपक्षी दल मिलकर पूरी ताकत के साथ बीजेपी का मुकाबला करेंगे और लोकसभा चुनाव में हराएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 26 विपक्षी दलों की बैठक में भाग लिया. इस दौरान वो तमाम दलों के नेताओ के साथ बातचीत करते नजर आए. सभी के साथ उनका अच्छा तालमेल दिखाई दिया.
इस तस्वीर में अखिलेश यादव के साथ पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार भी दिखाई दे रहे हैं.
विपक्षी दलों की बैठक के दौरान चाचा रामगोपाल यादव लगातार अखिलेश के साथ ही दिखाई दिए.
बैठक कक्ष में भी रामगोपाल यादव, अखिलेश यादव के ठीक बगल में बैठे हुए दिखाई दिए, जिसके बाद आगे पंजाब के सीएम भगवंत मान और बाईं तरफ एमके स्टालिन व राहुल गांधी भी दिखाई दे रहे हैं
पश्चिम बंगल की सीएम ममता बनर्जी के साथ अखिलेश यादव के काफी अच्छे संबंध है यूपी विधानसभा चुनाव में उन्होंने ममता बनर्जी को यूपी में चुनाव प्रचार के लिए भी आमंत्रित किया था.
सपा प्रमुख ने इस बैठक को लेकर ट्वीट करते हुए कहा, ''भारतीय इतिहास आज के दिन को देशभक्ति और सकारात्मक राजनीति के बेंगलुरु आंदोलन के दिन के रूप में याद रखेगा.''
सपा प्रमुख ने इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया कि 'देश के दो तिहाई लोग बीजेपी के खिलाफ हैं और इस बार सभी बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए एकजुट हैं.'
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 26 विपक्षी दलों की बैठक में भाग लिया. इस दौरान वो तमाम दलों के नेताओ के साथ बातचीत करते नजर आए. सभी के साथ उनका अच्छा तालमेल दिखाई दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -