Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश में अखिलेश यादव ने चला सबसे बड़ा दांव, लाडली बहना योजना को लेकर किया ये वादा
संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को इंदौर के करीब स्थित अंबेडकर नगर पहुंचे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअखिलेश यादव ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया. इस मौके पर उन्होंने समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर लाडली बहना को छह हजार रुपये महीने देने का वादा किया.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से लाडली बहना योजना को लेकर जब सवाल पूछा गया कि क्या मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई यह योजना अच्छी है?
इसपर अखिलेश यादव का जवाब था कि इस योजना में महिलाओं को छह हजार रुपये महीने मिलना चाहिए, समाजवादी सरकार बनेगी तो लाडली बहना को छह हजार रुपये की राशि देंगे.
मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने लाडली बहना योजना शुरू की है, जिसमें हर माह पात्र महिलाओं को एक हजार रुपये की राशि दिए जाने का प्रावधान है, इस तरह साल में 12 हजार रुपये महिलाओं को मिलेंगे.
अंबेडकरनगर में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ जयंत चौधरी और चंद्रशेखर आजाद भी थे, जिन्होंने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.
अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को अपनी भूमिका खुद तय करनी है, कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय पार्टी है. यह उन्हें ऑपर्च्युनिटी मिली है कि जो क्षेत्रीय दल जहां मजबूत हो वहां उनके साथ खड़े हो और बीजेपी से मुकाबला करें.
उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश फेक एनकाउंटर में नंबर वन है, कस्टोडियल डेथ में नंबर वन है. नेशनल ह्यूमन राइट ने नोटिस दी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -