Akhilesh Yadav की पत्नी Dimple Yadav हैं बेहद अमीर, करोड़ों की चल-अचल संपत्ति है इनके नाम, जानिए डिटेल्स
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव काफी मशहूर शख्सियत हैं. वह सक्रिय़ राजनीति में भी हैं. डिंपल यादव की संपत्ति की बात करें तो पिछले कई सालों में उनकी प्रॉपर्टी में काफी इजाफा देखने को मिला है. चलिए यहां जानते हैं कि डिंपल यादव कितनी अमीर हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान दिए गए हलफनामें में डिंपल यादव ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया था. जिसके मुताबिक उनके पास कुल 4 लाख 3 हजार 743 रुपये थे. वहीं उनके पति अखिलेश यादव के पास 3 लाख 91 हजार 40 रुपये थे.
डिंपल यादव के एफडी अकाउंड में 57 लाख रुपये के करीब जमा हैं. इसके अलावा डिंपल के 7 बैंक अकाउंट भी हैं जिनमें 2 करोड़ 16 लाख रुपये हैं.
हलफनामें में डिंपल ने अचल संपत्ति का ब्यौरा भी दिया था. जिसके मुताबिक उनके पास कुल अचल संपत्ति 9 करोड़ 30 लाख 20 हजार रुपये की है.
डिंपल यादव के नाम 9 करोड़ 30 लाख रुपये की जमीन है. वहीं अखिलेश यादव के पास 16 करोड़ 90 लाख के करीब संपत्ति है.
डिंपल यादव ज्वैलरी की भी शौकिन हैं. उनके पास 2 किलो 774.67 ग्राम की गोल्ड ज्वैलरी है. वहीं 203 ग्राम मोती और 127.75 कैरेट के हीरे हैं. इसके साथ ही उनके पास 17 हजार के करीब रुपयों का फर्नीचर और 1 लाख से ज्यादा रुपये के कंप्यूटर व 5 लाख 34 हजार 458 रुपये की व्यायाम मशीन है.
डिंपल यादव ने 2017-18 में 61 लाख 45 हजार 73 रुपये का इनकम टैक्स जमा किया था.डिंपल यादव पर कर्जा भी है. उन पर बैंक, वित्तीय संस्थाओं और अन्य का 14 लाख रुपयों से ज्यादा का कर्जा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -