चाचा राजपाल सिंह के निधन पर भावुक अखिलेश यादव, डिंपल ने दी श्रद्धांजलि, सैफई में अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे लोग
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह का गुरुवार को निधन हो गया, उनका एक अस्पताल में इलाज चल रहा था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउनके निधन के बाद समाजवादी परिवार में गम का मौहाल है. राजपाल सिंह, मुलायम सिंह यादव के भाई थे. राजपाल के निधन की सूचना, राज्यसभा सांसद और उनके भाई रामगोपाल यादव ने दी.
रामगोपाल ने लिखा- मैं अत्यंत दुख के साथ ये सूचित कर रहा हूँ कि मेरे अनुज राजपाल सिंह का आज सुबह चार बजे मेदांता अस्पताल गुड़गांव में असामयिक निधन हो गया है . उनका अंतिम संस्कार मेरे पैतृक गाँव सैफ़ई में आज दोपहर बाद किया जाएगा ।प्रभु उनकी आत्मा को शांति दे और उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें . ॐ शांति !
राजपाल सिंह का पार्थिव शरीर जब सैफई लाया गया तो गांव में गम का माहौल छा गया. सैफई में कन्नौज सांसद अखिलेश यादव, सपा नेता रामगोपाल यादव, मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए.
समाजवादी पार्टी की ओर से सोशल मीडिया साइट एक्स पर जानकारी दी गई कि - राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सैफई में अपने चाचा स्वर्गीय राजपाल यादव के पार्थिव शरीर को नमन करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित किए.
राजपाल यादव के निधन पर समाजवादी परिवार में शोक है. परिवार के सभी लोग सैफई पहुंचे और राजपाल के अंतिम दर्शन किए.
राजपाल सिंह यादव, मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई थे. उनका इलाज मेदांता में चल रहा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -