अनुप्रिया पटेल के यहां पहुंचे PM मोदी, CM योगी और विपक्ष के तमाम दिग्गज नेता, बहन पल्लवी पटेल और मां नहीं आईं नजर
UP Politics: अनुप्रिया पटेल की बहन की शादी के बाद मंगलवार को दिल्ली में उनका रिसेप्शन हुआ, जिसमें उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत तमाम दिग्गज नेता पहुंचे थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिसेप्शन पार्टी में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे थे.
इतना ही नहीं बीजेपी के अलावा रिसेप्शन पार्टी में विपक्ष के कई दिग्गज नेता भी नजर आए. इसमें संजय राउत को भी देखा गया.
संजय राउत के अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार भी रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे थे. जिनकी तस्वीरें सामने आई हैं.
वहीं भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी भी पार्टी में पहुंचे थे. इसके अलावा सपा की राज्यसभा सांसद जया बच्चन भी रिसेप्शन में पहुंचीं थीं.
जया बच्चन के अलावा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, फारूक अब्दुल्ला, अभिषेक मनु सिंघवी और चिराग पासवान भी नजर आए. इनकी तस्वीरें खुद अनुप्रिया पटेल ने शेयर की हैं.
रिसेप्शन पार्टी में सीपीआई नेता डी राजा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह और गिरिराज सिंह भी नजर आए.
तस्वीरों को साझा करते हुए अनुप्रिया पटेल ने लिखा, नई दिल्ली स्थित आवास में छोटी बहन अमन और समीर के शुभ विवाह के पश्चात आयोजित आशीर्वाद समारोह में वर-वधु को आशीर्वाद देने और सुखद दांपत्य जीवन के लिए शुभकामनाये देने के लिए पधारे सभी सम्मानित मेहमानों का ह्रदय से आभार और धन्यवाद.
हालांकि इस पार्टी में अनुप्रिया पटेल की बहन और सपा विधायक पल्लवी पटेल के अलावा मां कृष्णा पटेल भी नहीं पहुंचीं थीं.
दरअसल, अनुप्रिया पटेल और पल्लवी पटेल के बीच विवाद अभी भी चल रहा है. मां कृष्णा पटेल अभी बेटी पल्लवी पटेल के साथ हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -