UP Election 2022: लंदन से पढ़ाई कर चुके हैदर अली खान हैं बीजेपी गठबंधन के पहले मुस्लिम कैंडिडेट, जानिए उनके बारे में
उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. यूपी के हॉट सीट माने जाने वाली रामपुर की स्वार टांडा सीट पर समाजवादी पार्टी ने आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को टिकट दिया है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस से बगावत करके अपना दल (एस) में जाने वाले हैदर अली खान यानी हमजा मियां मैदान में हैं. आपको बता दें कि यूपी चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन में अपना दल (एस) चुनाव लड़ रही है. आज जानिए बीजेपी गठबंधन के इस पहले मुस्लिम उम्मीदवार के बारे में
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकांग्रेस पार्टी ने 13 जनवरी को स्वार टांडा सीट से हैदर अली खान को उम्मीदवार बनाया था लेकिन कुछ दिन पहले ही वे दिल्ली में अपना दल में शामिल हो गए. जिसके बाद अपना दल ने भी उन्हें स्वार टांडा से उम्मीदवार घोषित कर दिया.
हैदर अली कांग्रेसी नेता नवाब काजिम अली खान के बेटे हैं. नवाब काजिम ने साल 2017 का यूपी विधानसभा चुनाव बीएसपी के टिकट पर लड़ा था लेकिन उन्हें आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम से 65 हजार से अधिक वोटों से हार गए. इस बार नवाब काजिम अली खान कांग्रेस के टिकट पर रामपुर से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. यहां से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आजम खां मैदान में हैं.
हैदर अली खान ने अपनी पढ़ाई दिल्ली के मॉर्डन स्कूल से की है इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए लंदन चले गए थे. साल 2017 के चुनाव वक्त हैदर अली खान का चुनाव प्रचार उनके पिता नवाब काजिम अली खान ने किया था.
स्वार टांडा विधानसभा सीट से नवाब काजिम 4 बार विधायक रह चुके हैं. इसके अलावा वे बिलासपुर सीट से भी जीत का परचम लहरा चुके हैं. वह मायावती की बसपा सरकार में मंत्री रह चुके हैं. नवाब काजिम क पिता जुल्फिकार अली खान यानी मिक्की मियां कांग्रेस के टिकट पर 5 बार सांसद बन चुके हैं. वहीं उनकी मां बेगम नूर बानो कांग्रेस के टिकट पर रामपुर से 2 बार लोकसभा चुनाव जीत चुकी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -