अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल की प्रेस वार्ता में जमकर चले जुबानी तीर, BJP पर बरसी सपा- AAP
आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि अगर मोदी जी चुनाव जीतते हैं तो दो महीने में ही वो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हटा देंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने लिए नहीं, अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल गुरुवार को लखनऊ के सपा कार्यालय में सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ पत्रकारों को संयुक्त रूप से संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि मोदी जब प्रधानमंत्री बने तो रिटायरमेंट की आयु 75 साल रखी गई थी. सुमित्रा महाजन, मुरली मनोहर जोशी, लाल कृष्ण आडवाणी इसके उदाहरण हैं. अगले साल 17 सितंबर को मोदी 75 वर्ष के हो जाएंगे. मोदी ने धीरे-धीरे अमित शाह के रास्ते के कांटो को दूर कर लिया है. वसुंधरा राजे, सुमित्रा महाजन, शिवराज सिंह चौहान, डॉ. रमन सिंह को हटाया. अब केवल योगी ही बाधा हैं. उन्हें हटाया जाएगा. उन्हें मोदी हटाएंगे क्योंकि अपने बनाए नियम को वो नहीं तोड़ते. वरना लोग उन पर सवाल उठाएंगे. ये नियम उन्होंने आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को हटाने के लिए बनाए थे.
साथ ही केजरीवाल ने कहा कि भाजपा 220 सीटों से ज्यादा नहीं बढ़ेगी. राजस्थान, हरियाणा, झारखंड, दिल्ली, पंजाब और बंगाल में भाजपा की सीटें कम हो रही हैं.
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने 400 पार का नारा इसलिए दिया है कि वो काफी कम सीटें जीत रहे हैं, 140 सीटें ही जीत पाएंगे. इस बार जनता उनको 140 सीटों के लिए तरसा देगी.
सपा नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश, दिल्ली और पंजाब में भाजपा को करारी हार मिलेगी. रोटी, कपड़ा और मकान के साथ-साथ आरक्षण को बचाना होगा. हारने के बाद ये झूठ का विश्वविधालय खोलेंगे.
अखिलेश ने कहा कि बीजेपी ब्रहमाण्ड की सबसे झूठी पार्टी है और इनके झूठ दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन अब जनता इनके झूठ को जान गई है और उन्हें स्वीकार नहीं किया जा रहा है.
अखिलेश ने कहा कि यह यूपी, दिल्ली और पंजाब की 99 सीटों पर ही उलझ के रह गए हैं और यहां सबसे बड़ी हार भाजपा की होने जा रही है। रोटी कपड़ा और मकान के साथ साथ हम संविधान बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -