In Pics: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर CM योगी ने आगरा को दी बड़ी सौगात, बटेश्वर के मंदिर में की पूजा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को आगरा के बटेश्वर गांव पहुंचे. उन्होंने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया. 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई जाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले को करोड़ों की सौगात दी. 148 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का उन्होंने लोकार्पण और शिलान्यास किया.
कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उन्होंने तीन दिवसीय अटल कृषि मेला और प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री योगी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर कार्यक्रम को संबोधित किया.
उन्होंने कहा कि अस्थिर सरकारों ने देश को खोखला किया. देश को स्थिर सरकार अटल बिहारी वाजपेयी की बदौलत मिली. बटेश्वर अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मस्थली है.
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री के पैतृक गांव में आना सौभाग्य की बात है. मुख्यमंत्री योगी ने आगरा में आलू शोध केंद्र बनाने की घोषणा की. उन्होंने 50 हजार किसानों को सोलर पंप देने का भी वादा किया.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की परिकल्पना को डबल इंजन की सरकार आगे बढ़ा रही है. उन्होंने छोटी काशी कहे जाने वाले बटेश्वर के ब्रह्मलाल मंदिर में पूजा अर्चना की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -