IN Pics: योगी सरकार में 2017 से अब तक 183 अपराधी ढेर, मिट्टी में मिलाने की मुहिम जारी
यूपी एसटीएफ ने झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके एक साथी गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराया है. वहीं इस एनकाउंटर को लेकर यूपी एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि यूपी में अब तक पुलिस मुठभेड़ मे 183 अपराधी मारे जा चुके हैं, इसके साथ 13 पुलिसकर्मी भी शहीद हुए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअसद के एनकाउंटर को लीड करने वाले डिप्टी एसपी नवेंदु कमार ने कहा दोनों आरोपियों के छिपने की सूचना थी. यह जैसे ही निकल कर भागे दोनों को रोकने का प्रयास किया गया फिर यह मोटरसाइकिल स्लिप होने से गिर गए. जिसके बाद फायरिंग करने लगे.
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा ऐसा इनपुट था कि रास्ते में अतीक के काफिले पर हमला करके अपराधियों को छुड़ाया जा सकता है. 24 फरवरी को जिस तरह की घटना हुई उसे देखते हुए स्पेशल फोर्स और सिविल पुलिस की टीमें लगायी गयी थीं.
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि अभियुक्तों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार, ब्रिटिश बुलडॉग रिवॉल्वर 455 बोर और वॉल्थर पिस्टल 7.62 बोर बरामद हुए हैं. इस एनकाउंटर को करने वाली टीम का नेतृत्व डिप्टी एसपी नवेंदु कुमार और डिप्टी एसपी विमल कुमार सिंह ने किया. इसके साथ ही उनके साथ इस टीम में दो निरीक्षक, एक उप निरीक्षक, चार मुख्य आरक्षी और दो कमांडो भी शामिल रहे.
वहीं एनकाउंटर को लेकर एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने कहा- आज काफी मेहनत के बाद एसटीएफ की टीम ने इन्हें ट्रैक डाउन करने में सफलता प्राप्त की. हमें पहले से पता था कि इनके पास हथियार हैं, एसटीएफ टीम पूरी तैयारी के साथ थी.
बसपा सुप्रीमो मायवती ने असद अहमद के एनकाउंटर पर ट्वीट कर लिखा- प्रयागराज के अतीक अहमद के बेटे व एक अन्य की आज पुलिस मुठभेड़ में हुई हत्या पर अनेकों प्रकार की चर्चायें गर्म हैं. लोगों को लगता है कि विकास दुबे काण्ड के दोहराए जाने की उनकी आशंका सच साबित हुई है. अतः घटना के पूरे तथ्य व सच्चाई जनता के सामने आ सके इसके लिए उच्च-स्तरीय जाँच जरूरी.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एनकाउंटर पर ट्वीट कर लिखा- झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है. भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं. आज के व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जाँच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए. सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है.भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -