In Pics: माफिया के खौफ का अंत! तस्वीरों में देखिए- अतीक अहमद की पेशी से सजा मिलने तक कोर्ट में क्या-क्या हुआ?
Umesh Pal Kidnapping Case: उमेश पाल अपहरण मामले में प्रयागराज की एमपी एमएलए कोर्ट ने अतीक अहमद को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. कोर्ट ने इस मामले में अतीक समेत 3 को दोषी करार दिया. जबकि उसके भाई अशरफ समेत 7 को कोर्ट ने दोषमुक्त कर दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रयागराज कोर्ट में आज सुबह से ही इस मामले को लेकर काफी गहमागहमी देखने को मिल रही थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए अदालत के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया ताकि कोई गड़बड़ न हो सके.
दोपहर करीब साढ़े बारह बजे के आसपास अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को भारी सुरक्षा के बीच नैनी जेल से कोर्ट में लाया गया. इस दौरान अतीक को एस्कॉर्ट करने वाले पुलिसकर्मी बुलेट प्रूफ जैकेट भी पहने दिखाई दिए.
मामले की गंभीरता को देखते हुए आज प्रयागराज कोर्ट में सिर्फ उमेश पाल अपहरण केस की ही सुनवाई हुई. जिला बार एसोसिएशन ने कहा इसके अलावा किसी ओर केस की आज सुनवाई नहीं होगी.
अतीक अहमद को जब कोर्ट में पेश किया गया तो उस वक्त कोर्ट परिसर में जबरदस्त भीड़ थी, बड़ी संख्या में वकील, सुरक्षा बल और मीडिया कर्मी वहां मौजूद थे.
अतीक अहमद को कोर्ट में पेशी के बाद कोर्ट ने अतीक अहमद, खान सौलत हनीफ और दिनेश पासी को दोषी करार दिया, जिसके बाद दोपहर करीब दो बजे कोर्ट ने अतीक को सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई.
कोर्ट ने जैसे ही अतीक अहमद को सजा सुनाई. अतीक अहमद की आंखों से आंसू निकल आए. वो चुपचाप नीचे की ओर देखता रहा. वहीं अतीक के भाई अशरफ भी रोने लगा.
इस दौरान वकीलों के अंदर अतीक अहमद को लेकर काफी गुस्सा देखने को मिला. अदालत की लॉबी के अंदर वकील अतीक के खिलाफ नारेबाजी करते और अतीक के साथ धक्का-मुक्की करते दिखे. इस दौरान वकील फांसी की सजा देने की मांग कर रहे थे
एक तरफ जहां वकील अतीक को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे थे तो वहीं वरुण नाम का एक वकील अतीक के लिए जूतों की माला लेकर पहुंचा. उसने कहा कि वो उमेश पाल और राजूपाल के जूतों की माला लेकर आया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -