अतीक अहमद बेखौफ, तस्वीरों में देखिए साबरमती से यूपी आने तक किस अंदाज में दिखा माफिया
अतीक अहमद को उत्तर प्रदेश पुलिस अबमदाबाद की साबरती से जेल से प्रयागराज लेकर आ रही है. अतीक अहमद का काफिला उत्तर प्रदेश पहुंच में प्रवेश कर चुका है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रयागराज आने के दौरान अतीक अहमद का काफिला अब तक तीन राज्यों से गुजरा. इसमें गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश शामिल है. हालाकिं उसके काफिले को कई बार रोका गया.
मध्य प्रदेश स्थित शिवपुरी पहुंचने से पहले काफिले अतीक अहमद को रोका गया था. अतीक अहमद का वॉशरूम जाने की वजह से काफिले को रोका गया. यहां बीच सड़क पर काफिला रोका गया.
अतीक अहमद का वॉशरूम जाने की वजह से काफिले को रोका गया. यहां बीच सड़क पर काफिला रोका गया.
काफिले रुकने के बाद गया वो गाड़ी से निकला. हालांकि इस वक्त माफिया का बेखौफ अंदाज देखने को मिला.
जब मीडिया ने सवाल किया कि क्या आपको डर लग रहा है तो अतीक अहमद ने कहा, काहे का डर.
यूपी पुलिस की एक टीम रविवार शाम को अतीक अहमद को अबमदाबाद की साबरती से जेल लेकर रवाना हुई. अतीक इस जेल में जून 2019 से बंद है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अतीक अहमद को 28 मार्च को एक अदालत के सामने पेश किया जाएगा. जो एक अपहरण मामले में आदेश पारित करने वाली है.
माफिया से नेता बने अतीक अहमद के भाई अशरफ को अपहरण के मामले में प्रयागराज जेल में स्थानांतरित किया जाएगा, जिसमें अतीक भी एक आरोपी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -