In Pics: अरुणाचल प्रदेश के CM पेमा खांडू ने मंत्रिमंडल के साथ किए रामलला के दर्शन, एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत
मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के मंत्रिमंडल ने श्रीरामलला के दर्शन कर पूरा मंत्रिमंडल भाव विभोर हो गया. अरुणाचल प्रदेश का पहला राजनीतिक प्रतिनिधिमंडल है, जिसने प्राण-प्रतिष्ठा के उपरांत श्रीरामलला का दर्शन-पूजन किए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू कैबिनेट मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों के साथ राम मंदिर में दर्शन करने मंगलवार को अयोध्या पहुंचे.
सबसे पहले महर्षि वाल्मिकी हवाई अड्डे पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उत्तर प्रदेश की अतिथि देवो भव: की परंपरा देख सभी आगंतुक काफी उत्साहित नजर आए.
योगी सरकार के कृषि व अयोध्या के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, महापौर गिरीशपति त्रिपाठी, पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, जिलाधिकारी नीतीश कुमार भी मौजूद रहे.
सूर्य प्रताप शाही व अन्य सदस्यों ने मुख्यमंत्री पेमा खांडू व उनके कैबिनेट मंत्रियों, विधायकों, अधिकारियों को माला पहनाया, अंगवस्त्र भेंट किया और माथे पर तिलक लगाकर स्वागत किया.
सीएम पेमा खांडू ने कहा कि वो दो साल पहले भी अयोध्या आया था, जब श्री राम मंदिर का निर्माण चल रहा था. वो यहाँ आकर बहुत उत्साहित हैं.
सीएम ने कहा, राम मंदिर बन गया है और मैं दर्शन करने आया हूं. इसके साथ ही उन्होंने अयोध्या में अरुणाचल भवन निर्माण कराए जाने को लेकर भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -