In Pics: अयोध्या में लौटी त्रेतायुग जैसी रौनक, भव्य दीपोत्सव के लिए दुल्हन की तरह सजी रामनगरी, देखें- अद्भुत तस्वीरें
अवधपुरी को सजाया संवारा जा रहा है. रामनगरी रंग बिरंगी लाइटों से जगमगा उठी है. दीपोत्सव को लेकर सरकार और राम भक्तों के बीच खासा उत्साह देखा जा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूपी सरकार अयोध्या को उसका प्राचीन वैभव प्रदान करने में लगी है. दो महीने बाद प्रभु श्रीराम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे.
इस बार के दीपोत्सव में योगी सरकार विश्व कीर्तिमान रचने में जी जान से जुटी है. दीपावली पर अयोध्या में राम की पैड़ी पर 24 लाख दीपक जलाए जाएंगे.
अयोध्या में बने धर्म पथ पर गोस्वामी तुलसीदास कृत श्रीरामचरितमानस के सातों अध्याय (बाल कांड, अयोध्या कांड, अरण्य कांड, किष्किंधा कांड, सुंदर कांड, लंका कांड और उत्तर कांड) पर आधारित खूबसूरत द्वार बनाए जा रहे हैं.
संस्कृति विभाग की ओर से तैयार कराए जा रहे इन द्वारों को पर्यटन विभाग की देखरेख में लगाया जा रहा है.
पर्यटन अधिकारी आरपी यादव के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अयोध्या को उसके पौराणिक वैभव व गरिमा में सजाया संवारा जा रहा है.
इसके लिए करोड़ों रुपये से अयोध्या में विकास कार्य किये जा रहे हैं. धर्म पथ पर रामायण के सातों अध्यायों के विभिन्न प्रसंगों पर आधारित द्वार बनाए जा रहे हैं. द्वारों के बनने से श्रद्धालुओं को दीपोत्सव के मोके पर अयोध्या पहुंचने पर त्रेतायुग और प्राचीन अयोध्या की अनुभूति होगी.
दीपोत्सव के मौके पर अयोध्या को विभिन्न प्रकार की लाइटों से सजाने संवारने का काम तेजी से हो रहा है. धर्मपथ पर रंग बिरंगी लाइट्स लगाई जा रही हैं, जिसमें राम मंदिर मॉडल, चांद मॉडल, दीप मॉडल व वॉल मॉडल की लाइटों से अयोध्या को जगमग किया जा रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -